Home > पूर्वी उ०प्र० > डीएम के आदेश पर ग्रामीणों संग ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में खुली बैठक मधुबन

डीएम के आदेश पर ग्रामीणों संग ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में खुली बैठक मधुबन

मधुबन(मऊ)- जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु का चौपाल तीन फरवरी को ग्राम सभा दुबारी मे लगाया था। जिसमें जिलाधिकारी का निर्देश था कि सात फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर मधुबन एसडीएम की देखरेख में खुली बैठकग्रामीणों के साथ करना है जो आज समपन्न हुआ। विकास खण्ड फतहपुर मंडाव के ग्राम पंचायत दुबारी के पंचायत भवन के प्रांगण में बुधवार को उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह की देखरेख में ग्राम प्रधान रंजना सिंह की अध्यक्षता में आवास चयन व अन्य विकास कार्यों को लेकर खुली बैठक सम्पंन हुई। इसमें ग्राम सभा के अधीन आने वाले गांवों के हजारों लोग सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक जमे रहे। पात्रों के लिए आवास चयन के साथ पात्र गृहस्थी, शौचालय निर्माण, आवास के लिए निर्गत की गई धनराशि से तत्काल छत निर्माण के लिए आवश्यक सुझाव दिया गया। निर्धारित समय से छत की ढ़लाई न होने पर रिकवरी के साथ सम्बंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दिया गया। वहीं पात्रों के लिए आवास चयन की प्रक्रिया से गरीब वर्ग काफी उत्साहित रहे। जबकि पात्र गृहस्थी से वंचित व यूनिट संशोधन कराने के लिए विभाग के कर्मचारी जुटे रहे। बैठक के बीच प्रधान श्रीमती सिंह व ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि गांव का सर्वांगीण विकास के साथ सरकार द्वारा दी जाने वाली सारी सुविधाएं गरीबों को मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए लोगों से सहयोग करने की अपील किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह, सदस्य बद्री यादव, मुरलीधर शर्मा, एडीओ पंचायत, कोआपरेटिव, पूर्ति निरीक्षक, दिनेश कनौजिया, सतीश प्रजापति, मीना देवी, छोटेलाल, भूपनारायण सिंह, सत्येन्द्रनारायण सिंह, राममिलन मौर्य, रमायन चौहान, अमरजीत प्रसाद, महेश उपाध्याय, एकबाल अहमद, धीरेन्द्र सिंह, रामाश्रय माली सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *