Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं-जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा राय

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं-जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा राय

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
फैजाबाद | जिला प्रशासन एवं आकांक्षा समिति के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट में रक्तदान शिविर का आयोजित हुआ। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ/उद्घाटन जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा राय पत्नी श्री विन्ध्यवासिनी राय (अपर जिलाधिकारी नगर) ने किया। रक्तदान शिविर के बी0सी0टी0वी0 (रक्त संग्रह व परिवहन वाहन) पर विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस अवसर पर श्रीमती राय ने कहा कि हम रक्तदान से हम बहुत लोगो की जाने बचा सकते है और रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने कहा कि हम संकल्प लेते है कि ब्लड बैंक में अब रक्त की कमी कभी नही होनें देगें और न ही खून की कमी से किसी को मरने देगें, किसी भी मरीज को ब्लड के लिये इधर उधर भटकना नही पड़ेगा। उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन और आकांक्षा समिति के सहयोग से हर माह रक्तदान शिविर का आयोजन करायेगें। बी0सी0टी0वी0 (रक्त संग्रह व परिवहन वाहन) पर रक्तदान शिविर का आयोजन अच्छे और अनुभवी डाक्टरो की देख-रेख में आयोजित किया गया।
सीएमओ डा0 ए0के0 गुप्ता ने बताया कि रक्तदान करने से रक्त की बरबादी रूक जाती है क्योकिं पुराना रक्त नियमित टूटता रहता है व नया रक्त नियमित बनता रहता है। इससे रक्त बनने की क्रिया तेज हो जाती है, नया बना रक्त पतला व शुद्ध होता है जिससे ह्रदय, मस्तिष्क, आंख एवं अन्य अंगो की बीमारियां कम हो जाती है। इससे पित्ताशय एवं किडनी की पथरी बनने मे कमी आती है। 18 से 62 वर्ष का कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति जिसका वजन 45 किग्रा0 से अधिक और हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम प्रति0से ऊपर हो रक्तदान कर सकता है। रक्तदान हर तीन महीने बाद किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी व श्रीमती प्रमिा राय ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र वितरित कियें। शिविर में कुल 63 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 32 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डा0 आर0डी0 सिंह, ए0डी0एम0 सिटी विन्ध्यवासिनी राय, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ज्योति सिंह, डा0 हरिओम, डा0 नानक सरन, बी0एस0ए0 अमिता सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रीमती पूनम, डा0 एस0पी0 गौतम, डा0 एस0के0 शुक्ला आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *