Home > पूर्वी उ०प्र० > मऊ जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को ग्राम सभा से निलंबित किया

मऊ जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को ग्राम सभा से निलंबित किया

मऊ-जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा शुक्रवार प्रातः 07ः00 बजे कोपागंज ब्लॉक के ग्राम सभा खुखुन्दवा में चौपाल लगाकर अतिकुपोषित बच्चों का वजन कराया गया तथा गांव में शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा गोद लिये गांव खुखुन्दवा में 160 शौचालयों के लिए पैसा लाभार्थियों के खाते में भेजा गया है। जिलाधिकारी ने लाभार्थी का गढढा खोदकर इसकी शुरूआत किए। जिलाधिकारी द्वारा खुखुन्दवा में शौचालय की खराब प्रगति पर ए0डी0ओ0 पंचायत को चार्जशीट देने के निर्देश दिये तथा ग्रमा पंचायत अधिकारी शिव कुमार श्रीवास्तव को निर्माण कार्य धीरे होने की दशा में निलम्बित करने के निर्देश दिये तथा दुसरे ग्राम सभा का चार्ज देने के निर्देश दिए तथा शौचालय निर्माण में रूचि न लेने पर ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी जिला समन्वयक स्वच्छता को भी कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी गांवों में 25 मार्च तक शौचालय निर्माण पूर्ण करायें इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *