Home > राष्ट्रीय समाचार > भारत की जनवादी नौजवान सभा DYFI के सदस्यों ने शहीदों की शहादत पर किया माल्यार्पण

भारत की जनवादी नौजवान सभा DYFI के सदस्यों ने शहीदों की शहादत पर किया माल्यार्पण

गोंडा:- भारत की जनवादी नौजवान सभा  (डीवाईएफआई ) के तत्वाधान मे भारत के महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी शहीदे आजम भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहादत दिवस पर जनौस के कार्यकर्ताओं ने गोंडा शहर कमेटी, भोपतपुर, छपिया, मसकनवा, महमूदपुर ब्रांच कमेटियों मे शहीद दिवस मनाया। जनौस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीद भगतसिंह सुखदेव राजगुरू अमर रहें, इंकलाब जिन्दाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद तथा साम्प्रदायिकता आतंकवाद व जातिवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस मौके पर जिला कमेटी सदस्य आकाश जनवादी ने कहा की भगतसिंह समाजवादी विचारधारा के पक्षधर थे। शहीद भगतसिंह और उनके साथियों का सपना केवल भारत को अंगेजों से आजादी दिलानी ही नही थी।उनका सपना भारत को एक शोषण मुक्त समाज बनाने का था।छपिया ब्लाक सचिव दीपक वर्मा ने कहा शहीदों के अरमानो को पूरा करने के लिए देश के सभी मेहनतकशो छात्रों नौजवानों को एकजुट होना पड़ेगा । इस मौके पर जिला कमेटी सदस्य सुनील गौङ, आकाश जनवादी, आशीष सिंह, मोहम्मद मैनुद्दीन, दुर्गा पटेल, शहजाद अली,नीलम पांडेय, राजेश कुमार, मो सुहेल,संतोष कुमार,शिवकुमार चौधरी, बजरंगी लाल, इरफान,गुलाब वर्मा,दुर्गेश पटेल, मैराज अली,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *