Home > पूर्वी उ०प्र० > नगर बलरामपुर में अमन-चैन और यहां सभी त्यौहार आपसी सौहार्द से मिलकर बेहतर ढंग से संपन्न होते रहे हैं बलरामपुर गंगा जमुना की तहजीब की एक मिसाल है शाबान अली

नगर बलरामपुर में अमन-चैन और यहां सभी त्यौहार आपसी सौहार्द से मिलकर बेहतर ढंग से संपन्न होते रहे हैं बलरामपुर गंगा जमुना की तहजीब की एक मिसाल है शाबान अली

इकबाल खान

बलरामपुर । बलरामपुर नगर पालिका परिषद के प्रांगण में मुहर्रम पर्व के मद्देनजर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें ताजियादार,आलमदारो, सादद्दारो कमेटीयो के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक के आहूत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुफ्ती मौलाना मशीह, विशिष्ट अतिथि मुफ्ती अब्दुल सलाम, मौलाना अब्दुल वहाब, डॉक्टर इकबाल, मौलाना जैनुल आबदीन, मौलाना शाह आलम, हाजी नब्बन खा, हाजी अब्दुल हादी, पालिका अधिवक्ता राधेश्याम मिश्रा,ओमप्रकाश सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, उपेंद्र नाथ राय प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवा- ली को अध्यक्ष प्रतिनिधि शबान अली एवं पालिका सभासद और राकेश कुमार जयसवाल अधिशासी अधिकारी द्वारा माल्यार्पण और बैच लगा कर साफा भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। तदुपरांत कमेटी के पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर साफा बांधकर स्वागत किया गया। अध्यक्ष प्रतिनिधि शबान वाली ने कहा कि नगर पालिका परिषद बलरामपुर किया परंपरा रही है की दुर्गा पूजा, दशहरा, ईद, मोहर्रम बारह वफात, होली,आदि सभी पर्व से पूर्व संबंधित कमेटियों के पदाधिकारियों को आमंत्रित करके उनके सुझाव प्राप्त करके पर्व को बेहतर सफाई, पेयजल,पथ प्रकाश आदि की सुविधा प्रदान की जाती है इसी कड़ी में मोहर्रम पर्व की मीटिंग बुलाई गई है ताजियादारी अलंबरदारों,सादद्दारो कमेटी के पदाधिकारियों के सुझाव के अनुसार मोहर्रम पर्व पर सफाई, पेयजल,पथ प्रकाश सुविधा बेहतर ढंग से पालिका द्वारा कराई जाएगी ।तथा मोहर्रम के जुलूस मार्ग इमाम चबूतरो के आसपास सफाई कराकर चूने का छिड़काव कराया जाएगा कर्बला के आसपास मुहर्रम पर्व पर सफाई कराकर चूने का छिड़काव कराने हैं पूर्व से ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं मोहर्रम पर पर विद्युत कटौती से नगर को मुक्त रखने तथा दसवी के दिन वीर विनय चौराहे पर सायकाल 4:00 बजे से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने हेतु जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को पत्र प्रेषित कर अनुरोध किया गया है। नगर पालिका बोर्ड की अध्यक्ष किताबुनिशा अध्यक्ष प्रतिनिधि शबान और सभी सभासद अधिकारी कर्मचारी मोहर्रम पर्व पर सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने हेतु संकल्पित हैं ।नगर बलरामपुर में अमन-चैन और यहां सभी त्यौहार आपसी सौहार्द से मिलकर बेहतर ढंग से संपन्न होते रहे हैं बलरामपुर गंगा जमुना की तहजीब की एक मिसाल है । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मोहर्रम पर्व पर नगर पालिका द्वारा की जा रही सभी व्यवस्थाओं के प्रतीक नगर पालिका बोर्ड की अध्यक्ष किताबुनिशा अध्यक्ष प्रतिनिधि शबान अली एवं सभासद के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया और कहा गया कि नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा सभी धर्मों के पर्व में बेहतर से बेहतर सफाई जलापूर्ति प्रकाश व्यवस्था आदि का कार्य कराया जा रहा है जो काबिले तारीफ है इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली, अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल ,गीता, ध्रुवजी, नजीर राईनी, शमशाद अहमद, जगदीश तिवारी,, विनोद गिरी, करुणेश सिंह, आयशा खातून, संजय मिश्रा, रवि मिश्रा, मोहम्मद वकील अंसारी, अजीत कुमार त्रिपाठी, माबूद अहमद, राघवेंद्रकांत सिंह, सुभाष पाठक,खलीकुर्रहमान, दिलशाद अहमद, श्रद्धानंद सिंह,पुनीत मिश्रा, मोहम्मद सरीफ, माधव प्रसाद कश्यप, कुलदीप कुमार वर्मा सदस्य तथा अन्य नगर पालिका परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों और शाबान अली के सहयोगी सफीक अहमद व तारिक पठान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *