Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > दिव्यांग जन सशक्तिकरण के अंतर्गत सामाजिक अधिकारीता शिविर एवं निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह

दिव्यांग जन सशक्तिकरण के अंतर्गत सामाजिक अधिकारीता शिविर एवं निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह

मोहम्मद खालिद

खोडारे गोण्डा: सामाजिक न्याय और अधिकार मंत्रालय ,दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत सामाजिक अधिकारीता शिविर एवं निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह एलिम्को के द्वारा शुक्रवार को दिव्यगजनो को गिन्नी नगर के बीआरसी केंद्र के प्रांगण में जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव और मुख्य अतिथि विधायक गौरा प्रभात वर्मा मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा अशोक कुमार के हाथो द्वारा ट्राई साइकिल ,प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र ,कान की मसीन ,छड़ी,बैशाखी तथा प्रथमिक विद्यालय के छात्रों को निशुल्क स्वेटर वितरण किया गया। वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि विधायक प्रभात वर्मा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं के अंतर्गत दिव्यांग जनो को लगभग पन्द्रह ट्राई साइकिल ,छड़ी ,बैसाखी ,कान की मसीन देकर उन्हें सरकार सशक्त बनाने का काम कर रही है । । जिससे दिव्यांग जन भी इसका लाभ उठाकर जीविका चलाने के लिए कार्य कर सकता है इसके साथ ही साथ केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चर्चा किया । इसी क्रम में जिलाधिकारी गोण्डा कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने कहा कि मैं सेवा भाव से निःस्वार्थ रूप से आप लोगो की सेवा करने आया हु और जब तक मैं इस जिला में रहुगा तब तक निःस्वार्थ रूप से सेवा करूंगा । आप लोग हमारा साथ दे इसके तहत सबका साथ सबका विकास होगा जब हमें जिला की कमान मिला था तो उस समय कोटेदार के द्वारा गलत कार्य किया जाता थाअवैध खनन जोरो पर था उस समय सोलह कोटेदार पकड़े गए थे । जिसमें हम चार लोगों पर एन एस ए की कार्यवाही किया है और धीरे धीरे शेष बचे कोटेदारो पर एन एस ए की कार्यवाही करेंगे आप लोग बेईमान और भ्र्ष्टाचार व्यक्ति पर विश्वास न करे जो भी योजना चल रही है इसके लिए जिले के अधिकारी कर्मचारी से स्वयं मिलकर कार्य करवाये। हम आप लोगो के बीच समय समय पर आते रहेंगे । इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी ,तहसीलदार मनकापुर ,परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण सेवा राम चौधरी ,सन्दीप कुमार,खण्ड विकास अधिकारी बभनजोत सर्वेस कुमार,खण्डशिक्षाधिकारी अर्जून प्रसाद वर्मा ,अजय तिवारी,सह समन्वयक बभनजोत राम विलास वर्मा , विक्रम वर्मा ,डॉ0 इम्तियाज अहमद, एडियो पंचायत बभनजोत ,पप्पू सिंह प्रधान,रुषे यादव प्रधान प्रतिनिधि सूर्य कुँवर वर्मा ,सहित अधिकांस लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *