Home > अपराध समाचार > भारतीय सेना का जवान न्याय के लिए दर-दर रहा भटक

भारतीय सेना का जवान न्याय के लिए दर-दर रहा भटक

बी.एन पांडेय 
फैजाबाद ।  भारतीय सेना में कार्यरत नायक दुर्गा प्रसाद शर्मा निवासी पलिया लोहानी थाना इनायतनगर कुमारगंज का 6 वर्षीय बालक दिवांश शर्मा इनायत नगर में संचालित डीएवी स्कूल में कक्षा 1 का विद्यार्थी था स्कूल बंद होने के उपरांत स्कूल वाहन संख्या यूपी 42 एटी 6012 से वापस घर आ रहा था कि ग्राम आछोरा के निकट मोड़ पर दिव्यांग ड्राइवर जिसकी दाहिने हाथ की तीन उंगलियां कटी हुई हैं । केला पुरवा बच्चे वाला देखना पूर्वक वाहन चलाने के कारण एवं वाहन में कंडक्टर ना होने के कारण वाहन से नीचे गिर गया एवं बाहर के पिछले पहिए से दब जाने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । इसकी शिकायत मृतक बालक के दादा द्वारा थाना इनायतनगर में लिखित रूप से ड्राइवर विनोद कुमार पांडे कंडक्टर श्रवण कुमार विद्यालय प्रबंधक आनंद शाश्वत व प्रधानाचार्य शैलेंद्र श्रीवास्तव तथा वाहन प्रबंधक रामपाल पर आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज कराई गई लेकिन बालक के पिता जो की आर्मी में नायक के पद पर हैं का कहना है कि एसएसओ इनायत नगर दुर्गेश कुमार मिश्र एवं इस केस के विवेचक योगेंद्र कुमार यादव द्वारा विपक्षी को बचाने की नियत से अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा विद्यालय प्रबंधक से लेकर ड्राइवर तक खुलेआम घूम रहे हैं । उनके ऊपर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इनायत नगर के क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि लल्लन कोरी ने भी मांग की है कि दोषी ड्राइवर के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए तथा लापरवाह थानाध्यक्ष इनायतनगर को भी बर्खास्त उचित कार्रवाई की जाए तथा पीड़ित परिवार कोआर्थिक सहायता दी जाए । अन्य अभिभावक जिनका नाम  मोहम्मद अताउल्लाह ,राम यज्ञ गोस्वामी एवं अनिल कुमार प्रजापति के बच्चे भी उसी स्कूल में पढ़ते हैं तथा उसी वाहन से स्कूल आते जाते हैं ।उनका भी कहना है कि बस ड्राइवर बेहद ही लापरवाही से गाड़ी चलाता है,।  इसकी शिकायत विद्यालय प्रबंधन से भी की गई लेकिन ना तो विद्यालय प्रबंधक ही कोई कार्रवाई कर रहा है और ना ही पुलिस द्वारा उक्त ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है । यदि ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो अभिभावकों का कहना है , कि हम सभी धरना प्रदर्शन तथा उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मृतक बालक के पिता का कहना है कि पुलिस द्वारा अपराध संख्या 0387/18 आईपीसी की धारा 279 304 अज्ञात में दर्ज किया गया ,जबकि मृतक बच्चे के मां बाप द्वारा नामजद कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ठोस कार्रवाई की जाए अन्यथा डीआईजी और डीएम से मिलकर उचित कार्रवाई करने की मांग करेंगे । इसके उपरांत धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *