Home > अपराध समाचार > चोरी की 21 बाइकें बरामद, पांच गिरफ्तार

चोरी की 21 बाइकें बरामद, पांच गिरफ्तार

गोण्डा। गोंडा के एसपी लल्लन सिंह के निर्देश पर नवाबगंज थाने की पुलिस ने एक बड़े बाईकर्स गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों से चुराई गई 21 मोटर साइकिलें बरामद कर सरगना समेत पांच को गिरफ्तार किया है। एसपी ने शनिवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गैंग के सदस्य राजकुमार पुत्र रामदीन गोडिया, शाहपुर धनहवा परसपुर, जयप्रकाश वर्मा पुत्र केशवराम वर्मा ग्राम महुली खोरी छपिया, रवि वर्मा पुत्र सालिकराम वर्मा ग्राम घुरधा परसुरामपुर बस्ती, गोविन्द वर्मा पुत्र रामकुबेर वर्मा ग्राम मौली कोरी और अजय कुमार यादव उर्फ जालिम पुत्र ठाकुर प्रसाद यादव खपडी पारा छपिया को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 21 मोटर साइकिलें बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध कई थानों में गंभीर केस दर्ज है। एसपी ने बताया कि वाहन चोरों के गैंग का पता लगाने के लिए स्वात टीम व थाना नवाबगंज की अलग-अलग टीमें बनाई गई। प्रभारी स्वाट टीम व थानाध्यक्ष नवाबगंज की संयुक्त टीम अहम सुराग हासिल किये गये। मुखबिर की सूचना पर एक स्थान से चोरी की बाईकें बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा बताया गया की यह सभी बरामद कुल 21 मोटरसाइकिलें उनके द्वारा गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, फैजाबाद, लखनऊ, सुल्तानपुर, बाराबंकी से चोरी की गई हैं। यह गैंग चार साल से यह काम कर रहा था। इसका सरगना राजकुमार बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *