Home > पूर्वी उ०प्र० > शासन की योजनाओं का लाभ समय से मिले-जिलाधिकारी

शासन की योजनाओं का लाभ समय से मिले-जिलाधिकारी

सवांददाता



बलरामपुर। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश की अध्यक्षता में विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक डीएम कार्यालय में सम्पन्न हुई, जिसमें मा0 मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण विकास प्राथमिकता वाले बिन्दुओं एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी तथा विकास से जुड़े सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के लक्ष्यों को समय से पूर्ण किये जाने एवं पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ समय से पहुॅचाने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक पहुचाये जाने हेतु प्रदेश सरकार की मंशा है, इसलिये सभी अधिकारी इसे गम्भीरता से लेते हुए कार्य करें तथा समयान्तर्गत योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचायें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा जो भी कार्य कराये जायें उसकी सूचना उन्हें दी जाय एवं उसकी सूची उपलब्ध करायी जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे 2017-18 व 2018-19 में आवांटित बजट में किये गये खर्चों का पूरा ब्यौरा दें, और शेष बचे धनराशि को कार्ययोजना बनाकर शतप्रतिशत कार्य को पूरा करायें। कोई भी कार्य अधूरा न छोड़े, दिये गये लक्ष्य को पूर्ण कराएं। साथ ही यह भी कहा कि निर्माण कार्य स्थल की सूची बनाकर शीघ्र उपलब्ध करा दें। जिससे किये गये कार्यो की मानीटेरिंग की जा सके। कौशल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं को ट्रेन्ड करें।
बैठक के दौरान उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आगामी बजट के लिए अपने-अपने विभाग का इस्टीमेट तैयार कर डीएसटीओ कार्यालय में उपलब्ध करा दें, जिससे आगामी सत्र के लिए बजट मांग शासन से की जा सके।
बैठक में पंचायतीराज विभाग, जल निगम, खाद्य एवं रसद, सड़कों के निर्माण, सड़कों के गड्ढा मुक्त, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, नई सड़कों का निर्माण, हैण्डपम्प, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग, बालपुष्टाहार विभाग, नेडा, पशुपालन विभाग, कौशल विकास मिशन, उद्यान विभाग की गहन समीक्षा की गयी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी, सीडीओ अमनदीप डुली, वन अधिकारी रजनीकान्त मित्तल, सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, बीएसए हरिहर प्रसाद, जल निगम मनोज कुमार, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, एक्सईन विद्युत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी यादवेन्द्र प्रताप, डीएसटीओ संजीव कुमार व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
————————————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *