Home > अपराध समाचार > माँ काली की प्रतीकात्मक मूर्ति रखने को लेकर विवाद

माँ काली की प्रतीकात्मक मूर्ति रखने को लेकर विवाद

मोहम्मद खालिद

खोडारे गोण्डा: खोडारे थाना क्षेत्र के दौलतपुर ग्रांट के मजरा फनहा में मां काली की प्रतिमा रखे जाने की सूचना थानाध्यक्ष खोडारे को दी गई जिसकी सूचना थानाध्यक्ष खोडारे विजेंद्र पटेल ने एसडीएम मनकापुर व अपने उच्चाधिकारियों को दिया I सूचना पाकर एसडीएम मनकापुर बीके प्रसाद क्षेत्राधिकारी मनकापुर शंकर प्रसाद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मनकापुर कोतवाली, छपिया , खोडारे पुलिस के साथ मौके पर अधिकाँश पुलिस बल के साथ पहुंचकर जायजा लिया उसके बाद विवादित काली स्थान का राजस्व कर्मियों से सीमांकन करवाया सीमांकन में 267 ईयर का आबादी निकला जिसके चारों तरफ अब्दुल्ला सेठ के बंगले की बाउंड्री है बाउंड्री के अंदर आबादी के हिस्से में 27,32 का दक्षिण पश्चिम तरफ काली स्थान स्थित है उसी स्थान पर नई प्रतिमा की स्थापना की गई मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के कारण अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया और काली जी की मूर्ति को लगभग 4 फीट पीछे करवा दिया गया उसके बाद कई गांव के महिलाओं द्वारा मां काली की पूजा अर्चना करके कड़ाई चढ़ाई गयी इस बाबत एसडीएम मनकापुर बीके प्रसाद ने बताया कि अब्दुल्लाह के मकान के अंदर 264 एयर की आबादी है जिसके चारों तरफ अब्दुल्ला द्वारा बाउंड्री वाल कर दिया गया है उसी बाउंड्री के अंदर काली का स्थान है गांव वालों द्वारा काली जी की मूर्ति को थोड़ा आगे कर दिया गया था जिसको पुनः उसी स्थान पर करवाकर मामले को शांत किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *