Home > पूर्वी उ०प्र० > बसपा के नेताओं का बसपा कार्यकर्ताओं ने किया भब्य स्वागत बेल्थरा रोड़-संजीव कुमार

बसपा के नेताओं का बसपा कार्यकर्ताओं ने किया भब्य स्वागत बेल्थरा रोड़-संजीव कुमार

बिल्थरारोड बलिया- बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री बहन कुमारी मायावती द्वारा पूर्व मंत्री रहे घूरा राम को लोकसभा लालगंज के प्रत्याशी व बिल्थरारोड विधानसभा के डॉ संतोष कुमार को प्रभारी व विनोद सेहरा को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर स्वागत समारोह का आयोजन बिल्थरारोड के सगुन मैरेज हाल में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल कॉर्डिनेटर इंदल राम की मौजूदगी में बिल्थरारोड विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ नारे लगाकर फूलमालाओं से स्वागत किया। श्री मंत्री व लोकसभा लालगंज प्रभारी प्रत्याशी घूराराम ने भाजपा पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि भाजपा चुनाव में राम मंदिर हिंदू मुस्लिम की बात कहना झूठे वादे कर जनता को भ्रमित कर व प्रलोभन देकर ईवीएम मशीन की गड़बड़ी करा कर सत्ता में आ गई प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद जनता से किए गए वादे को दरकिनार करते हुए भ्रष्टाचार लूट खटोश हिंदू मुस्लिम मैं विवाद कराना दलितों का उत्पीड़न करना नदियों की सफाई के नाम पर, बालू खनन गिट्टी व मिट्टी पर रोक लगा कर इनके सांसद विधायक अधिकारियों से मिलकर अवैध रूप से बालू खनन कराकर कमाई करना पेसा बना लिए हैं। भाजपा के शासनकाल में पूंजीपतियों और अधिकारी मालामाल हो गए हैं। गरीबों किसानों व छोटे दुकानदार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैl इसके साथ ही बसपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में लग जाने की अपील किया।इस मौके पर मंडल कोआर्डिनेट इंदल राम जिलाध्यक्ष विनोद सेहरा जी सीयर विधानसभा प्रभारी डॉक्टर संतोष कुमार जिला महासचिव फैयाज , मंडल प्रभारी राजभर भाई चारा मनोज गौतम, रामपति राजभर, सत्य प्रकाश जायसवाल जिला पंचायत सदस्य, डॉक्टर डी एन यादव, डॉक्टर विक्रमा प्रसाद मौर्य जिला प्रभारी ,अरुण राजभर विधानसभा अध्यक्ष ,मुन्ना भाई, अरविंद गौतम ,संदीप बर्मा नगर अध्यक्ष ,राज किशोर ,साहब दयाल, मौर्य डॉक्टर कबिन्द्र भारद्वाज ,रमेश उमेश डॉक्टर रामप्रवेश भारती चंद्रभान नाम राधेश्याम राजभर देवनाथ संदीप उमेश बाबा पूर्व नगर अध्यक्ष बेल्थरारोड आदि लोग मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता डॉक्टर संतोष राम व संचालन नंबर राम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *