Home > पूर्वी उ०प्र० > ब्लॉक स्तरीय कृषक मेले में समय से पहले चलते बने अधिकारी

ब्लॉक स्तरीय कृषक मेले में समय से पहले चलते बने अधिकारी

मधुबन(मऊ)- स्थानीय ब्लाक मुख्यालय सभागार पर बुधवार को ग्राम स्वराज योजना के तहत किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यकम का उद्घटान मुख़्य अतिथि घोसी सांसद हरिनारायण राजभर ने किया।इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा की प्रदेश सरकार के द्वारा किसानो के उत्थान के लिए सरकार की यह एक अच्छी पहल है।सरकार किसानो के उत्थान के प्रति मेले के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।इसी क्रम में लोगो को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह ने कहा की कार्यशाला के माध्यम से किसान सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले योजनाओ की जानकारी हासिल कर उसका लाभ ले।कार्यशाला में आये हुए किसानो को कृषि विभाग,पशुपालन विभाग,वन विभाग,लघु सिचाई विभाग,मत्स्य विभाग, द्वारा किसानो को उनकी आय दुगना करना,कृषि सम्बंधित निवेशों एव नवीन तकनीक के साथ संतुलित उन्नन्तशील एव अन्य लाभकारी योजनाओ की जानकारी किसानो को दी गई।कृषि के विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सात किसानो को सांसद के द्वारा दीवाल घड़ी देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।जिसमें दिवाल घड़ी स्वामीनाथ को एक हेक्टेयर62.5 कुन्तल गेहूँ निवासी बहादुरपुर उत्पादन, बदनपुर कि सुदामी देवी को 24.8 कुन्तल प्रति हेक्टेयर तथा विजेन्द्र मोहन सिंह निवासी दुबारी को एक हेक्टेयर में 18.5 कुन्तल सरसों , युसूफपुर के बसन्त सिंह को 750 कुन्तल प्रति हेक्टेयर गन्ना, दिघेड़ा की आरती देवी को मछली, खैरानासिर के विजय कुमार को उद्मान लगाने और धीरेंद्र मिश्र को दुग्ध उत्पादन करनें पर सम्मानित किया। मेले का समय सुबह दस बजे से पांच बजे तक निर्धारित था।लेकिन लगभग दो बजे सांसद के जाते ही सारे विभाग अपने अपने सामान समेट कर चलते बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *