Home > पूर्वी उ०प्र० > हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व

बिल्थरारोड (बलिया)। महाशिवरात्रि का पावन पर्व सोमवार को बड़े ही धूमधाम के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस महापर्व पर पूरे दिन नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण अंचलों में शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं का जलाभिषेक तथा रुद्राभिषेक के लिए तांता लगा रहा। जगह-जगह मंदिरों पर पूरे दिन घंटा घड़ियाल गूंजते रहे। महाशिवरात्रि पूजा को लेकर सोमवार को भोर से ही जलाभिषेक के लिए मंदिरों पर रेला उमड़ पड़ा था जो पूरे दिन चलता रहा। क्षेत्र के अवधूतेश्वर शिव मंदिर इब्राहिमपट्टी में दूरदराज से श्रद्धालु पहुंच जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पुराणों के अनुसार इसी दिन शिव और पार्वती का विवाह हुआ था। वहीं मान्यता के अनुसार नए विवाहित जोड़े पूरे दिन दूध से शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करते रहे। इस दौरान पूरे क्षेत्र में शिव की धुन बचते रहे।गुलौरा- मठिया स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु बिल्व पत्र, भांग, धतूर, बेल आदि सामग्री शिवालय पर चढ़ाते रहें। रेलवे चौराहा मानस मंदिर, बस स्टेशन शिवमंदिर, त्रिमुहानी, हल्दीरामपुर, चौकिया मोड़, तुर्तीपार, सोनाडीह आदि मंदिरों पर पूरे दिन घंटा घड़ियाल गूंजते रहे। पूजन-अर्चन का क्रम पूरे दिन चलता रहा। इस दौरान पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया था। इस मौके पर पुलिस की चुस्त ब्यवस्था देखने को मिली।
रिपोर्टर संजीव उर्फ उमेश बाबा ब्यूरो बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *