Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर शौचालय बना नही गाँव हो गया ओडीएफ

बलरामपुर शौचालय बना नही गाँव हो गया ओडीएफ

इकबाल खान
बलरामपुर। गैंसड़ी ग्राम पंचायत पड़रौना के ग्रामसभा पतूली के लगभग दर्जनों की संख्या में पात्र ग्रामीणों को शौचालय नहीं मिला और ग्राम पतुली के रोजगार सेवक द्वारा गांव को ओडीएफ घोषित कर दिया गया। जबकि अभी भी ग्राम पंचायत पड़रौना पतुली में लगभग दर्जनों की संख्या में पात्र ग्रामीणों को शौचालय उपलब्ध नहीं हो पाया है तथा पूरे ग्राम पंचायत में दर्जनों पात्र ग्रामीण क्रमशःशाहजहाँ पत्नी मोहम्मद अली खैरुलनिशा पत्नी शौकत अली राम निवास पुत्र राम नारायण मुन्नालाल पुत्र दशरथ रफातुल पुत्र रब्बुल हारुन जहां पत्नी सलीम इज़हार पुत्र तैयब सददामहुसैन पुत्र तैयब अल्ताफ पुत्र अलीजर्रार मो निज़ाम पुत्र मुस्ताकअहमद आसमोहम्मद पुत्र शहाबुद्दीन नियाज़अहमद पुत्र चिन्नू जैतुन्निशा पत्नी मुस्तकीम मोहम्मद रफीक पुत्र मुस्तफा रामदुलारे पुत्र रामसुमिरन मोमिना खातून पुत्री जाकिरहुसैन कल्लू पुत्र वाजिद आदि सहित लगभग कई दर्जन ग्रामीणों के पास शौचालय नहीं है । ये तो केवल पड़रौना ग्राम पंचायत के पुरवा पतुली का है।  यदि पूरे ग्राम पंचायत में देखा जाय तो सैकड़ो लोग छूटे हुए हैं । जो अबतक शौचालय से वंचित हैं तथा पिछले महीने दिनांक 10 सितम्बर को ग्रामीणों द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए मुख्य विकास अधिकारी को इस मामले से अवगत कराया जा चुका है परन्तु आजतक न तो कोई जाँच हुई और न ही कोई कार्यवाही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *