Home > पूर्वी उ०प्र० > 20 हजार संदिग्धों को दिया जाएगा लाल-पीला कार्ड, 8 हजार को हरा कार्ड

20 हजार संदिग्धों को दिया जाएगा लाल-पीला कार्ड, 8 हजार को हरा कार्ड

हिस्ट्रीशीटर, दबंग, गैंगेस्टर व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों लाल, पता होने के बाद भी गड़बड़ी करने वाले की जानकारी ना देने वाले को पीला, पुलिस के मददगारों को थमाया जाएगा हरा कार्ड
धारा 149 के तहत लाल कार्ड, धारा 38 के तहत पीला कार्ड और धारा 37 के तहत दिया जाएगा हरा कार्ड
मुरादाबाद। प्रत्येक चुनाव की भांति इस विधानसभा चुनाव में भी मतदान को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न मतदान कराने के लिए पुलिस ने संदिग्धों, अपराधिक छवि वाले और अराजक तत्वों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी के तहत 20 हजार संदिग्ध व्यक्तियों को लाल-पीला कार्ड और 8 हजार को हरा कार्ड दिया जाएगा। कार्ड के माध्यम से अच्छे व्यवहार का संदेश दिया जा रहा है और ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है। मुरादाबाद जिले के सभी छह विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में आगामी 14 फरवरी को मतदान संपन्न होना है। आशंका है कि मतदान के दौरान कुछ लोग गड़बड़ी फैला सकते हैं। कई ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के दबंग लोग चिह्नित किए गए हैं, जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे लोगों को पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 149 के तहत लाल कार्ड जारी किया है। लाल कार्ड हिस्ट्रीशीटर, दबंग, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों, गैंगेस्टर आदि को थमाया जाएगा। पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ऐसे लोगों को चिह्नित कर ली है। इन्हें मतदान से पहले यह कार्ड दिया जाएगा। इसी तरह ऐसे लोगों को भी चिह्नित किया गया हैं। जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। जिन्हें यह पता है कि कौन सा व्यक्ति चुनाव में गड़बड़ी कर सकता है, लेकिन वह जानकारी नहीं दे रहा है। ऐसे लोगों को धारा 38 के तहत पीला कार्ड देकर चेतावनी दी जा रही है। यह कार्ड थानों पर भेजा जा रहा है। पुलिस चुनाव सेल के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार ने बताया कि 20 हजार संदिग्ध व्यक्तियों को लाल-पीला कार्ड दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस और खुफिया विभाग ने अपने डिजिटल वालेंटियर्स और पुलिस मित्रों के माध्यम से ऐसे लोगों को भी चिह्नित किया हैं जो पुलिस के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। ऐसे लोगों को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 37 के तहत हरा कार्ड दिया जाएगा। 8 हजार हरे कार्ड तैयार कराया जाएंगे। इस कार्ड के माध्यम से लोगों से मदद की अपील की गई है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं। कुछ संदिग्धों को चिह्नित किया गया है, जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे लोगों को कार्ड जारी करके चेतावनी दी जा रही है। कुछ मददगारों को हरा कार्ड देने का काम हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *