Home > पूर्वी उ०प्र० > समाजवादियों ने धूमधाम से मनाया नेता जी का जन्मदिन

समाजवादियों ने धूमधाम से मनाया नेता जी का जन्मदिन

बलरामपुर। समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं सरंक्षक ,पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव जी ‘नेताजी ‘ का 81वाँ जन्मदिन बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर पूर्व मंत्री डा एस पी यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा। पूर्व मंत्री डा0एस0पी0यादव जी ने इस अवसर पर कहा कि नेता जी हमेशा किसानों, गरीबों, मजलूमों दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोगों की लड़ाई लड़ी । नेता जी जब मुख्यमंत्री बने तो कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया,नेता जी ने दवा और पढाई मुफ्त किया।नेता जी ने राजधानी लखनऊ में राम मनोहर लोहिया इन्स्टीट्यूट की स्थापना की जहाँ लाखो गरीबों को इलाज़ मिल रहा है। नेता जी ने ही किसानों के गन्ने की कीमत बढ़ाने की शुरुआत की तथा लगने वाले चुंगी को खत्म किया तथा कांजी हाऊस बंद किया,नेता जी ने ही नगरपालिक के अंतर्गत सफाई कर्मचारीयों का समय सुबह नौ बजे किया ताकि महिला कर्मचारी समय से अपने बच्चो को स्कूल भेज सकें, व्यापारियों के लिये इंस्पेक्टर राज खत्म किया। नेता जी के रक्षामंत्री के रूप में शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके परिवार के पास ससम्मान पहुँचाने की व्यवस्था कराने का आदेश किया।जिलाध्यक्ष ने नेताजी के किये कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने के लिये कार्यकर्ताओं का आवाहन किया ।तदोपरान्त मेमोरियल चिकित्सालय बलरामपुर एवं महिला चिकित्सालय बलरामपुर में मरीजों को फल वितरण किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक जगराम पासवान, जिलाध्यक्ष युजनसभा राकेश यादव ,ब्लाक प्रमुख तुलसीपुर शफीक खान, प्रमुख शब्बू खान,प्रमुख विजय यादव,इकबाल जावेद फ्लावर,सफीउल्ला खान ‘विकास मंत्री’सी एल यादव,नुरुल हसन खान,मौलाना मंजिल अदिबी, बहलोल नियाजी,शानू खान,राजेद्र चौधरी, विजय मोर्या, मोनू सिंह, रामदाश यादव सद्दाम खान,नीरज शुक्ला,शाहिल खान,वसीम खान आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थिति रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *