Home > पूर्वी उ०प्र० > उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव को दिया आवश्यक निर्देश

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव को दिया आवश्यक निर्देश

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के पत्र का संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने राजगढ़-सक्तेशगढ़ मार्ग पर ओवर ब्रिज निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने 20 जुलाई 2018 को उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी को ओवर ब्रिज निर्माण के लिए लिखा था पत्र

अखिलेश पाण्डेय

मिर्जापुर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के विशेष अनुरोध पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री आदरणीय केशव प्रसाद मौर्या  ने मिर्जापुर जनपद में चोपन-चुनार रेलवे खण्ड के लूसा स्टेशन के पास राजगढ़-सक्तेशगढ़ मार्ग पर अण्डरब्रिज के स्थान पर ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया है। उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने ओवर ब्रिज निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिया है। उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने पत्र के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल को सूचित किया है कि 20 जुलाई 2018 को केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल द्वारा भेजे गए पत्र का संज्ञान लेते हुए राजगढ़-सक्तेशगढ़ मार्ग पर अण्डरब्रिज के स्थान पर ओवर ब्रिज का निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस बाबत लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने 20 जुलाई 2018 को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री आदरणीय श्री केशव प्रसाद मौर्य जी को एक पत्र के माध्यम से अनुरोध करते हुए सूचित किया था कि सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस आश्रम में स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के दर्शन के लिए पूरे देश से गुरू पूर्णिमा के दिन एवं अन्य अवसरों पर लाखों श्रद्धालु आते हैं। ओवर ब्रिज बन जाने से जहां आए दिन हो रही दुर्घटना से मुक्ति मिलेगी, वहीं श्रद्धालुओं एवं आम जनमानस के लिए राजगढ़ क्षेत्र से चुनार होते हुए वाराणसी तक आवागमन का मार्ग काफी छोटा एवं सुगम हो जाएगा, जिससे समय और धन की हो रही बर्बादी से भी बचा जा सकेगा। चूंकि स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल से अनुरोध किया था कि अण्डर ब्रिज बनने पर भी वर्षा ऋतु में लगभग 3 महीने तक जल पलावन रहेगा, जिससे श्रद्धालुओं एवं आम जनमानस को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि जलभराव के कारण राजगढ़- सक्तेशगढ़ मार्ग में आवागमन बंद हो जाएगा। यदि प्रस्तावित अण्डर ब्रिज के स्थान पर ओवर ब्रिज बना दिया जाता तो आम जनमानस को काफी सुविधा मिल जाती और जल भराव से भी मुक्ति मिल जाती। स्थानीय लोगों की इस अपील पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री आदरणीय श्री केशव प्रसाद मौर्य जी को पत्र लिखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *