Home > पूर्वी उ०प्र० > Bhum nistaran ki tim gathit mau

Bhum nistaran ki tim gathit mau

मऊ जिलाधिकारी के अध्यक्षता में भूमि निस्तारण के लिए प्रत्येक थाने की दस सदस्यों को टीम तैयार एवं पहला निस्तारण चार से। प्रत्येक थाने स्तर पर राजस्व एवं पुलिस विभाग के 10 सदस्यों की संयुक्त दोे टीमों का गठन किया जायेगा। इन टीमों में तहसीलदार/नायब तहसीलदार/राजस्व निरीक्षक/ चकबन्दी के अधिकारी तथा न्यूनतम 04 लेखपालों के साथ-साथ पुलिस विभाग के एक सम्बन्धित थाना के प्रभारी/उपनिरीक्षक एवं न्यूनतम 4 कांस्टेबिल को सम्मिलित किया जायेगा। संवेदनशील स्थानों पर यथावश्यकता कामिर्को की संख्या में वृद्धि की जा सकती है। इस कार्यक्रम हेतु सर्वप्रथम दिनांक 04.01.2018 दिन वृहस्पतिवार की तिथि निर्धारित की गयी है। निम्न गांवों में तहसील सदर के अन्तर्गत थाना हलधरपुर में खालिसपुर, इटौरा, थाना सरायलखन्सी में इन्दरपुर, अहिलाद, थाना कोपागंज में काछी कला, लैरोदोनवार, थाना कोतवाली में परदहां, सहादतपुरा, थाना मुहम्मदाबाद में अलाउद्दीन पट्टी, सिया बस्ती, थाना दक्षिण टोला में रैनी, बैराटपुर, तहसील मधुबन के अन्तर्गत थाना मधुबन में दुबारी, सूरजपुर, तहसील घोसी के अन्तर्गत थाना दोहरीघाट में सुरजपुर, भैसाखरग, थाना घोसी में भैसाखरक, अमिला, तहसील मुहम्मदाबाद के अन्तर्गत थाना चिरैयाकोट में जसडा, असलपुर, थाना रानीपुर में पलिया, चैनपुर में टीमें जाकर भूमि विवादों का निस्तारण करेंगी। सम्बन्धित ग्राम के हल्का लेखपाल एक दिन पूर्व सभी सम्बन्धित पक्षों को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे कि पक्षकार अपना-अपना अभिलेख लेकर निर्धारित तिथि को मौके पर उपस्थित रहें। निर्धारित तिथि को सम्बन्धित हल्के के लेखपाल भी मौके पर उपस्थित रहेंगे। ताकि मौके पर ही अभिलेखों का परीक्षण कर मामले का निस्तारण किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *