Home > पूर्वी उ०प्र० > ईद-उल-अजहा ( बकरीद)पर्व के अवसर पर साफ सफाई पथ प्रकाश पेयजल आदि की व्यवस्था कोई कमी न होने पाएं मीटिंग कर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शबान अली ने जायजा लिया

ईद-उल-अजहा ( बकरीद)पर्व के अवसर पर साफ सफाई पथ प्रकाश पेयजल आदि की व्यवस्था कोई कमी न होने पाएं मीटिंग कर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शबान अली ने जायजा लिया

इकबाल खान
बलरामपुर। नगर पालिका अध्यक्ष किताबुनिशा और अध्यक्ष प्रतिनिधि शबान अली द्वारा ईद-उल-अजहा ( बकरीद)पर्व के अवसर पर साफ सफाई पथ प्रकाश पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए नगर पालिका परिषद में नगर पालिका अधिकारी कर्मचारियों और सभासद के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया नगर की सभी ईदगाह, मस्जिद और कब्रिस्तान के आस पास कि साफ सफाई करा कर चूने का छिड़काव बकरीद नमाज से पूर्व कराया जाए। विशेषकर मुस्लिम मोहल्ले में साफ सफाई एवं पथ प्रकाश की व्यवस्था साफ सफाई निरीक्षक और पथ प्रकाश प्रभारी को निर्देशित किया गया। पेयजल व्यवस्था हेतु कई टोटीओ वाला नल लगवाने के लिए निर्धारित स्थलों पर लगवाने हेतु ईद-उल-अजहा ( बकरीद)पर्व के दिन सुबह 5 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे रात 10:00 बजे तक जल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए अवर अभियंता (जल ) को निर्देशित किया गया अवर अभियंता (जल) द्वारा बताया गया कि ट्यूबवेलों पर वोल्टेज कम आने के कारण ट्यूबवेलों का संचालन सुचारु रुप से नहीं हो पा रहा है जिसके कारण पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न हो रहा है अध्यक्ष नगर पालिका द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बलरामपुर को वोल्टेज दुरुस्त कराने हेतु पत्र प्रेषित कर अनुरोध किया गया तथा पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की गई अवर अभियंता जल को निर्देशित किया गया कि एक अतिरिक्त जनरेटर किराए पर लेकर जलापूर्ति व्यवस्था बकरीद पर्व पर सुनिश्चित कराएं जिससे नमाजियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना होने पाए । नगर पालिक अध्यक्ष किताबुनिशा द्वारा साफ सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रकाश प्रभारी को मीटिंग में निर्देशित किया गया कि आज से ही नगर का भ्रमण करके सफाई तथा पथ प्रकाश व्यवस्था समय से पूर्व सुनिश्चित कराएं जनहित को दृष्टिगत रखते हुए बड़ी ईदगाह, बिचला ईदगाह, अंधियारीबाग कब्रस्तान पुराने ट्यूबवेल के पास, अंधियारीबाग गेट के पास बलुहा कब्रिस्तान के पास तथा बाबा रहमतुल्लाह शाह मजार के पास ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व पर प्याऊ व्यवस्था नगर पालिका द्वारा नगर पालिका बैनर तले संचालित किए जाने का निर्देश दिया गया। इस मीटिंग में ध्रुव जी सदस्य, शमशाद अहमद सदस्य प्रतिनिधि, राकेश कुमार जयसवाल अधिशासी अधिकारी, भारत सिंह वर्मा अवर अभियंता सिविल, आर के पूरी अवर अभियंता जल, सुधाकर सफाई व खाद्य निरीक्षक, सुरेश कुमार गुप्ता सफाई व प्रकाश प्रभारी ,अनिल कुमार बाल्मीकि जलकर आदि उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *