Home > पूर्वी उ०प्र० > विटामिन ए की खुराक के साथ टीकाकरण व होगी अति कुपोषित बच्चों की पहचान

विटामिन ए की खुराक के साथ टीकाकरण व होगी अति कुपोषित बच्चों की पहचान

रिपोर्टर संदीप


बलरामपुर । 17 दिसम्बर, बाल मृत्युदर, बीमारी में कमीं व कुपोषण से बचाव के लिए जिले में एक माह तक चलने वाले बाल स्वास्थ्य पोषण माह का आगाज 18 दिसम्बर से किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लीं हैं। 18 जनवरी तक चलने वाले इस माह में जनपद के सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा व एएनएम अपना सहयोग देंगी। इसके लिए जनपद स्तर व ब्लॉक स्तर पर बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। एसीएमओ व प्रभारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. ए.के. सिंद्यल नें मंगलवार को बताया 18 दिसम्बर से शुरू होने वाले बाल स्वास्थ्य पोषण माह में प्रत्येक बुधवार व शनिवार को लक्षित बच्चों को विटामिन ए की खुराक के साथ ही उनका टीकाकरण और अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनका बेहतर उपचार किया जाएगा। अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र तक पहुंचाने के साथ ही स्तनपान को बढ़ावा देने और आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के साथ ही बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा चलाए जा रहे 1882 आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित वीएचएसएनडी के माध्यम से गांव-गांव में चलाया जाएगा। ताकि इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके।
4.83 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी खुराकविटामिन-ए की खुराक पिलाने और टीकाकरण करने वाले नौ माह से पांच वर्ष तक के कुल बच्चों की संख्या 4 लाख 83 हजार 92 हैं जिसमें नौ से 12 माह तक के 56 हजार 618, एक से दो वर्ष के 1 लाख 80 हजार 602 और दो से पांच वर्ष तक के बच्चों की संख्या 2 लाख 45 हजार 872 है।

1, विटामिन ए की कमी से होने वाली परेशानी
विटामिन ए की कमीं से अंधापन, आंखों में सूखापन, रूखे बाल, सूखी त्वचा, बार-बार सर्दी-जुकाम, थकान, कमजोरी, नींद न आना, रतोंधी, न्यूमोनिया और वजन में कमी होने जैसी कई परेशानियां झेलनी पड़ जाती हैं। ऐसे में इन रोगों से ग्रस्त रहने से बचने के लिए शरीर में विटामिन-ए की कमी की पूर्ति करना काफी आवश्यक है।
2 -सब्जी व फलों का करें सेवन
सब्जियों और फलों के सेवन से आसानी से विटामिन ए की पूर्ति की जा सकती है। इसके लिए अंडा, दूध, गाजर, पीली या नारंगी सब्जियां, पालक, स्वीट पोटेटो, पपीता, दही, सोयाबीन और दूसरी पत्तेदार हरी सब्जियां का सेवन किया जा सकता है।
476 हेल्थ वर्कर 40 हजार बच्चों को देंगें विटामिन ए की खुराक
बलरामपुर। तुलसीपुर तहसील सभागार में मंगलवार को ब्लाक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीपीओ गरिमा श्रीवास्तव ने बताया कि गैसड़ी ब्लाक की सभी 219 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है कि वे 219 आशा व 38 एएनएम के साथ गांव में लाभार्थी बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र या सुविधाजनक स्थान पर एकत्र कर उन्हे विटामिन ए की खुराक पिलाने में मदद करेंगी। ब्लाक में कुल 40 हजार 5 सौ 56 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जानी है। अभियान के दौरान बच्चों का टीकाकरण के साथ अति कुपोषित बच्चों की पहचान भी की जानी है। बैठक के दौरान डा. वीरेन्द्र आर्या, बीसीपीएम भानू, बीटीओ कमलेश्वर, बीएमसी धीरेन्द्र सहित आंगनवाड़ी सुपरवाईजर मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *