Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > भाजपा झिलाही मंडल अध्यक्ष जनार्दन वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दोबारा बनेगी सरकार

भाजपा झिलाही मंडल अध्यक्ष जनार्दन वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दोबारा बनेगी सरकार

अवध की आवाज दैनिक पेपर जिला संवाददाता ,विनोद कुमार सिंह,।
गोंडा ।आगामी विधानसभा चुनाव पुनः होगी भाजपा की जीत इसी संकल्प के साथ भाजपा ने मंडल स्तरीय बैठकों का दौर शुरू कर दिया है मतदाता सूची पुन रीक्षण व सदस्य अभियान पर विशेष जोर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी झिलाही मंडल की बैठक कैमी तिराहे पर भाजपा मंडल अध्यक्ष/ जिला पंचायत सदस्य जनार्दन प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई उन्होंने कहा कि भाजपा एकत्म मानववाद के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पद चिन्हों पर चलकर सभी चेहरे पर मुस्कान लाने का काम भाजपा सरकार कर रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूलाल शास्त्री ने सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया मुख्य अतिथि शास्त्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 धीरे धीरे नजदीक आ रहा है इसलिए सभी प्रकोष्ठ के प्रभारी व संयोजक अभी से कार्य में लग जाएं और 18 वर्ष पूरा कर चुके सभी नवयुवकों को मतदाता सूची में जोड़ने का प्रयास करें विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री जसवंत लाल सोनी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने एक विधानसभा क्षेत्र में 10000 नए मतदाता जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है जिसे पूरा करने के लिए अभी से ही सभी प्रकोष्ठ के संयोजक प्रभारी सेक्टर बूथ प्रभारी अपने अपने गांव में जाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दें। इस प्रकार से आप लोगों को बताते चलें कि जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार आर्य चंचल ने कहा कि देश का विकास भाजपा शासन में ही संभव हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व के पटल पर अपना झंडा बुलंद किया इसीलिए हमें* भाजपा को जिताने के लिए जी जान से जुट जाना चाहिए इस अवसर पर शुभम शुक्ला, विशाल पिंटू सिंह दिलीप कुमार तिवारी सिद्धार्थ गुप्ता अनुसूचित मोर्चा के नाथूराम चौधरी, भवानी दिन, गौरव सिंह सत्येंद्र विक्रम सिंह विजय कुमार वर्मा,, महिला प्रकोष्ठ झिलाही से बीना सिंह जो कि हर एक कार्यक्रम में उपस्थित रही,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *