Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर मे बारह वफात पर्व पर जुलूस मार्गो का निरीक्षण किया। अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने

बलरामपुर मे बारह वफात पर्व पर जुलूस मार्गो का निरीक्षण किया। अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने

इकबाल खान
बलरामपुर।नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष किताबुनिशा द्वारा बारह वफात पर्व को दृष्टिगत रखते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि शबान अली,अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल,राशिद सईद अवर अभियंता जल, सुरेश कुमार गुप्ता सफाई प्रभारी, राजेश सक्सेना वरिष्ठ लिपिक, विपिन कुमार व बृजेश पाल के साथ अंधियारी बाग,मासूम अली तकिया, बलुहा कब्रस्तान, ईदगाह तथा 12 रबी उल अव्वल पर्व पर निकलने वाले जुलूस मार्गो का निरीक्षण किया। कब्रस्तान मार्गो तथा ईदगाह मार्गो की साफ सफाई कराकर चूने का छिड़काव कराने का स्थल पर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। कब्रस्तान मार्ग ईदगाह मार्ग एव जुलूस मार्गों का समतलीकरण कराने का तथा सभी स्थलों पर पथ प्रकाश दुरुस्त कराने हेतु अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली द्वारा निर्देश दिया गया। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया की बारह वफात का जुलूस जो दिनांक 9-11-2019 को रात्रि में निकलेगा पालिका द्वारा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण रात में अनावृत जलापूर्ति की जाएगी दिनांक 10:11 2019 को प्रातः 10:00 बजे से नौशहरा ईदगाह से जुलूस निकालकर वीर विनय चौराहा होते हुए चौक बाजार ठठेरी बाजार कालिया मस्जिद बलुहा पुलिस चौकी से प्राइवेट बस स्टैंड पर जुलूस का समापन होता है इस मार्ग की साफ-सफाई कराने व चूने का छिड़काव कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया है तथा जुलूस के प्रारंभ से समाप्ति तक अनावृत जलापूर्ति एवं पूर्व चिन्हित स्थलों पर प्याऊ स्टाल गत वर्ष के भांति संचालित कराने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *