Home > पूर्वी उ०प्र० > विद्युत विभाग के मीटर रीडिंग कर्मियों ने शुरू किया प्रदर्शन

विद्युत विभाग के मीटर रीडिंग कर्मियों ने शुरू किया प्रदर्शन

तुलसीपुर/बलरामपुर

बलरामपुर। रविवार को तहसील तुलसीपुर विद्युत विभाग के मीटर रीडिंग कर्मचारियों ने तहसील परिसर में पहुंचकर हड़ताल कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू किया। जिसमें वेतन बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन करते हुए भानु प्रताप सिंह व कई कर्मचारियों ने अपनी वेतन की समस्या को लेकर कहा कि हम लोग कम वेतन पर लगातार कई महीनों से विभाग में काम कर रहे हैं। जिससे कम वेतन पर हम कर्मियों का भरण-पोषण कर पाना बहुत दूभर हो रहा है। जिसमे हम परिवार का भरण-पोषण तो दूर हमे अपना ही जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। उसमे हम अपने परिवार का पालन-पोषण कैसे कर सकते हैं। यदि हमारी उक्त मांगों को पूरा न किया गया तो हम सभी कार्मिक मिलकर कठोर कदम उठाने पर बाध्य होंगे।
उक्त मांगों को लेकर प्रदर्शन स्थल पर सुपरवाइजर भानु प्रताप सिंह, विशाल मिश्रा, नरेंद्र, विजय, पप्पू मिश्रा, लवकुश पाण्डेय, श्याम बिहारी सहित तमाम विद्युत मीटर रीडिंग कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *