Home > पूर्वी उ०प्र० > पुलिस मुठभेड़ में तीन सातीर गिरफ्तार व एक फरार कोपागंज

पुलिस मुठभेड़ में तीन सातीर गिरफ्तार व एक फरार कोपागंज

कोपागंज(मऊ)-स्थानीय थाना क्षेत्र में सोमवार की रात्रि मे स्वाट टीम मऊ व थाना कोपागंज पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस मुठभेड़ में तीन सातीर गिरफ्तार व एक फरार चोरी की चार बाईके सीज।
सोमवार की रात्रि में स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह, एसआई प्रकाश शुक्ला,सर्वेश यादव, अनिल यादव,तौफीक खाँ मऊ व थाना कोपागंज प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण द्विवेदी, एसआई अशोक कुमार शुक्ला चौकी अदरी,का०विरजन यादव, मुकेश यादव द्वारा मुखबीरो कि सुचना पर लैरो नहर थाना क्षेत्र कोपागंज पर वाहन चेकिंग करने लगें।मुखबीरो की सुचना के मुताबिक उसी रास्ते से कुछ बाईक सवार संदिग्ध किस्म के किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे हैं।कुछ देर बाद पुलिस को देख अपराधी हवाई फाईरिंग करनें लगे।दहशत फैला

कर भागने के फिराक में थे।किन्तु मौके का फायदा उठाकर सुजबुज के साथ पुलिस ने तीन को द बोच लिया व एक बाईक छोडकर फरार होने मे सफल रहा।
पकड़े गए अभियुक्त रावत (1)पासवान पुत्र भगवान पासवान(2)सौरभ भारती पुत्र शैलेन्द्र भारती(3)निसार अंसारी पुत्र आलीम अंसारी तीनों ही ग्राम ब्रहमाइन थाना सुखपुरा जिला बलिया के निवासी हैं।एक फरार अभियुक्त अभय सिंह उर्फ बजरंगी पुत्र धर्मराज सिंह निवासी अब्दुलपुर मदारी थाना भीमपुरा जिला बलिया के रूप में हुई हैं।इनके पास से चोरी की चार बाईके व अस्ले SZR यामाहा UP 32EK 3330,HF डिलक्स UP 54Q 5701,स्पेलेन्डर प्रो बीना नम्बर ग्लैमरFI BR 2GA 0485 व एक अद्द तमन्चा 315 बोर, 02 अद्द जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अद्द खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। थाना कोपागंज द्वारा लगाकर जिला जेल भेज दिया गया।इस कार्य पर खुश होकर मऊ पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने पुलिस टीम को 5000रू०का इनाम प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *