Home > पूर्वी उ०प्र० > खुले आम बिक रखी शराब, शिकायत करने पर भी नही हो रही कार्यवाही

खुले आम बिक रखी शराब, शिकायत करने पर भी नही हो रही कार्यवाही

बलिया । आदर्श नगर पंचायत में बस स्टाप के समीप एक देशी शराब की दुकान पर शराब पीने और खरीदारी करने के लिए नगर के अलावा क्षेत्र के लोग भी सुबह 6 बजे से ही शुरू हो जाते हैं ।वहीं लोगों का कहना है कि सुबह से जो शराब की कीमत है। 45 वह शराब 55 रूपये में खुलेआम बेची जाती है ।और जब आसपास के लोगों ने इसकी बिरोध करते हैं ।तो दुकानदार के तरफ से फसाने की धमकी देकर डरा दिया जाता है कुछ इसी तरह की मामला सामने रविवार की सुबह लगभग 8:30बजे के आसपास सामने आ या है ।कि बस स्टाप के देशी शराब की दुकान से जो लोग खरीद कर पीते हैं ।उन वही लोगों ने दुकान के सेल्समैन के उपर आरोप लगाया है कि सेल्समैन की मिलीभगत से यहाँ कच्ची शराब मिलाकर बेची जाती है इस की मौखिक शिकायत कई बार किया गया है ।वही लोगों ने बताया कि यह देशी शराब की दुकान एक भाजपा नेता के करीबी की है ।इस लिए अधिकारी नहीं कुछ कर सकते हैं । लोगों ने बताया कि दुकान पर बवाल हो ने पर किसी ने 100नम्बर पुलिस को फोन कर इस की सुचना दे दिये सुचना मिलतें ही 100नम्बर पुलिस मैके पर पहुच कर जांच में जुट गई और देशी शराब की दुकान के सेल्समैन व दो चार लोग को सीयर पुलिस चौकी लेकर गये।और वहा भाजपा नेता के दबाव में आकर सुलह समझौता करा दिये ।वही लोगों में चर्चा बना हुआ है कि अब उन लोगों को किसी ना किसी भी मामले में भाजपा नेता फंसा देगा ।इस बात को लेकर जब सीयर पुलिस चौकी इन्चार्ज देवेन्द्र नाथ दुबे से पुछा गया तो उन्हें ने बताया कि कोई जानकारी पहले से नहीं मिली थी ।मिलावट के संदर्भ में अब देखते हैं । कैसे हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *