Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > सुलभ शौचालय के पास खुला नाला व टूटी-फूटी सड़कें कभी भी बन सकती है हादसा का जरिया

सुलभ शौचालय के पास खुला नाला व टूटी-फूटी सड़कें कभी भी बन सकती है हादसा का जरिया

अयोध्या । नगर निगम बनने पर भी नगर निगम द्वारा कोई भी कार्य सही तरीके से नहीं कराया जा रहा है मामला नाका हनुमानगढ़ी से संबंधित है यहां पर सड़क पर गड्ढा व सुलभ शौचालय के पास नाले के ऊपर कोई भी ढक्कन या जाली नगर निगम द्वारा नहीं लगाई गई है हनुमानगढ़ी के सामने दो जगह सड़क टूटी है लेकिन उसको ना सही कराए जा रहा है और ना ही सुलभ शौचालय के नाले के ऊपर  जाली रखा जा रहा है गौरतलब है कि इस समय शहर में दुर्गा पूजा शुरू हो चुकी है नाका हनुमानगढ़ी पर दुर्गा पूजा का भव्य पंडाल बनकर तैयार हो चुका है वह माता की मूर्ति की स्थापना भी हो चुकी है यहां पर दूर-दराज से लोग घूमने फिरने आ रहे हैं लेकिन सड़क पर गड्ढे व सुलभ शौचालय के नाले का खुला होना कभी हादसा होने का जरिया बन सकता है , मोहल्ले वासी व आसपास के लोगों ने पार्षद के द्वारा कई बार नगर आयुक्त व महापौर से लिखित शिकायत भी की लेकिन महीने बीतने को है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई ना तो नाले के ऊपर का ढक्कन या जाली बनके लग रहा है और ना ही टूटी फूटी सड़क की मरम्मत हो रही है इस मामले को लेकर यहां के स्थानीय लोगों में काफी नगर निगम को लेकर काफी आक्रोश है। वहीं दूसरी तरफ यहां पर सफाई कर्मी भी प्रतिदिन नहीं आ रहे हैं और अगर  आते हैं तो समय से नहीं आते देर सवेर आते हैं ना प्रतिदिन कूड़ा उठाने वाली गाड़ी ही आ रही है। बस केवल सफाई अभियान का प्रचार किया जा रहा है  सफाई के नाम पर करोड़ों रुपया सरकार का खर्च किया जा रहा है  | नगर निगम द्वारा इस समय कोई भी कार्य सही तरीके से नहीं किया जा रहा है ऐसी हालत में लोगों ने सत्ता के प्रति भी आक्रोश जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *