Home > पूर्वी उ०प्र० > चुप्पी तोड़ो मधुबन -सीओ श्वेता आशुतोष

चुप्पी तोड़ो मधुबन -सीओ श्वेता आशुतोष

वीरेंद्र
मधुबन(मऊ) नारी सुरक्षा एवं सशक्तिकरण अभियान के तहत आज मधुबन co श्वेता आशुतोष ने प्रभा पब्लिक कानवेंट स्कूल में सभा की अध्यक्षता करते हुए नारी के सुरक्षा से जुड़ी हुई सरकार के नियमों का उल्लेखन करते हुए 100 नम्बर के बारे में बताईं और 1091 के बारे में चर्चा करते हुए आपातकालीन मे छिटाकशी करनेवालो से कैसे बचना चाहिए उसके बारे में टिप्स दिए । साथ में मंच पर मधुबन एसएचओ सुशील कुमार शुक्ला व विद्यलय प्रबंधक बृजेश जसवाल एवं अन्य अतिथि गण बिराज मान रहे । मधुबन सीओ ने बच्चीयों के समस्याओं को बारी बारी से सुनते हुए उन समस्याओं से निपटने के लिए सही तरीका भी बताये। स्वयं की सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण बस्तुएं साथ में रखने के लिए निर्देश भी दिए जिससे किसी भी परिस्थितियों से निपटा जा सकता हैं जैसे लाल मिर्च का पाउडर। नारी सुरक्षा की हर समस्या के निदान के लिए महिलाएं मुझसे स्वयं शिकायत कर सकती हैं।उसके निदान के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *