Home > पूर्वी उ०प्र० > मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए दिया मानदेय बढ़ोतरी का तोहफा

मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए दिया मानदेय बढ़ोतरी का तोहफा

आठ मार्च से मनाया जाएगा पोषण पखवाड़ा, हेल्थ चेकअप के साथ ब्लड की भी होगी जांच
इकबाल खान

बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गए किशोरी बालिका योजना के शुभारम्भ का दूरदर्शन द्वारा सजीव प्रसारण सीडीपीओ कार्यालय सहित समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर किया गया। सीएम ने कुपोषण की लड़ाई में प्रभावी कार्यवाही हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों सहित पोषण के सहयोगी सभी विभागों को मार्गदर्शन दिया। मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनवाड़ी तथा सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी का तोहफा भी दिया। गुरूवार को उतरौला ब्लाक सभागार में कार्यकत्रियों के साथ सजीव प्रसारण देख रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ लोकभवन में किशोरी बालिका योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार बालिकाओं की शिक्षा के लिए योजनाएं चला रही है, अब बालिकाओं में कुपोषण को दूर करने के लिए भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किशोरी बालिका योजना द्वारा जिले की किशोरी वर्ग में कुपोषण को खत्म करने में मदद मिलेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 8 मार्च से सरकार पोषण पखवाड़ा मनाने जा रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय को स्वस्थ रखने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया जायेगा। केंद्र के बजट में भी कन्याओं के लिए योजनाएं दी गई हैं, कन्या सुमंगला योजना भी सरकार द्वारा शुरू की गयी है। गरीबी के चलते आज भी कई लोग बालिकाओं के पैदा होने पर खुशी नहीं मनाते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री जी की योजनाओं और प्रदेश की योजनाओं ने उनके डर को खत्म करने का काम किया है उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों को बढ़ावा देने में आमजन की एक बड़ी भूमिका है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 8 मार्च से चलने वाले पखवाड़े में हेल्थ चेकअप व ब्लड जांच की भी व्यवस्था की गयी है इसमें स्वास्थ्य विभाग, बाल पुस्टाहार व माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आपसी समन्वय के साथ एक साथ काम किया जायेगा।
मानदेय बढ़ने पर मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
बलरामपुर ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा, सुनीता, सुमन सिंह, कालिंदी सिंह, सत्यवती मिश्रा व लक्ष्मी आदि ने सरकार द्वारा दी गयी बड़ी सौगात पर बेहद खुशी जतायी है जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में 1500 रुपए, मिनी आंगनबाड़ी के मानदेय में 1250 रुपये और सहायक आंगनबाड़ी का 750 रुपए की बढ़ोतरी का ऐलान मुख्यमंत्री ने किया है।
सीएम योगी ने दी हमें महत्वपूर्ण जानकारी
गैसड़ी ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्री मनोरमा, संध्या, बीना, रेशम, सुशीला, कंचन और नीतू आदि ने बताया कि सीएम योगी ने हमें बताया कि समाज के विकास के लिए महिलाओं और किशोरियों का विकास जरूरी है। पोषण अभियान को घर घर पहुचाने के लिए सरकार जिस तरह काम किया है उसी तरह यह योजना भी कार्यकत्री जन जन तक पहुंचाएंगी।उन्होने बताया कि किशोरी बालिका योजना में वीरांगना दल बनाया जाएगा। दल में एक वीरांगना समेत होंगी 25 से 30 किशोरी भी होंगी। इन किशोरियों को किया प्रशिक्षित किया जाएगा। किन्ही कारणों से जो किशोरी स्कूल नही जा पा रहीं है उन किशोरियों को पौस्टिक आहार भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *