Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर मे 1 मार्च से जिला क्षय रोग नियंत्रण केन्द में होगा ‘‘रिफ्रेशर ट्रेनिंग’’

बलरामपुर मे 1 मार्च से जिला क्षय रोग नियंत्रण केन्द में होगा ‘‘रिफ्रेशर ट्रेनिंग’’

इकबाल खान
बलरामपुर । जिला क्षय रोग नियंत्रण केन्द्र द्वारा पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत विभाग से संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों के एक दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में सभी को टीबी की जांच, दवाओं और इलाज के बारे में समय समय पर होने वाले बदलाव की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
डा. संजीवन लाल जिला क्षय रोग अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जिले में टीबी के मरीजों को तीन तरह की दवाएं दी जा रही हैं। कटेगरी एक में नार्मल मरीजों को 6 माह की दवा और कटगरी चार व पांच में एमडीआर के मरीजों को दो साल की दवा दी जा रही है। इन्ही दवाओं की सम्पूर्ण जानकारी देने के लिए एक दिवसीय वार्षिक रिफ्रेशर ट्रेनिंग का आयोजन केन्द्र में किया जा रहा है। 550 ट्रीटमेंट सर्पोटर, 25-25 मेडिकल आफिसर, प्राइवेट मेडिकल अफिसर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, सुपरवाईजर व अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के करीब 20 स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाना है। जिसमें 1 मार्च को सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर, सीनियर टीबी लैब सुपरवाईजर और टीबी हेल्थ विजिटर का प्रशिक्षण, 2 मार्च को लैब टेक्नीशियन, लैब सहायक व स्पुटम माइक्रोस्कोपिस्ट का प्रशिक्षण, 5 मार्च को सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीक्षक व प्रभारी चिकित्साधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में सभी को 11 बजे जिला क्षय रोग नियंत्रण केन्द में पहुंचना अनिवार्य है। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण के बाद सीनियर ट्रीटमेंट सुरवाईजर 5 मार्च को ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उस ब्लाक के ट्रीटमेंट सर्पोटर व डाॅट प्रोवाइडर को भी प्रक्षिक्षित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *