Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बार-बार खंड विकास अधिकारी के आदेश के बावजूद भी नहीं हो रहा प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य पूरा

बार-बार खंड विकास अधिकारी के आदेश के बावजूद भी नहीं हो रहा प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य पूरा

PDF Embedder requires a url attribute PDF Embedder requires a url attribute
दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट :-
कटरा ब्लॉक में अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ग्राम सभा मथुरा का एक मामला फिर सामने आया है | मामला विकासखंड कटरा बाजार के ग्राम सभा मथुरा का है | जहां पर वर्ष 2016 17 में प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हुई थी जिसके अंतर्गत लोगों को उनके खाते में सीधे ₹120000 भेजे गए थे। खंड विकास अधिकारी के बार बार नोटिस देने पर भी लोगों ने निर्माण कार्य पूरा नहीं करवाया है। आज ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ग्राम सभा के लाभार्थी रामफेरे पुत्र गोली, नजीर पुत्र मुसीबत ,बशीर पुत्र नजीर ,साजिद अली पुत्र मुन्ना, सलीम पुत्र ननकू, हाशिम पुत्र अलीरजा ,जाकरुन पत्नी अल्लादीन, साबिर पुत्र बशीरुद्दीन ,फरीदा पत्नी बशीरुद्दीन, सुकरू पुत्र हजरतदिन को नोटिस दी गई है जिसमें उनको एक हफ्ते का समय दिया गया है | अगर लाभार्थी एक हफ्ते में निर्माण कार्य पूरा नहीं करवाते हैं तो नोटिस द्वारा उनको बताया गया है कि 1 हफ्ते में उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही व रिकवरी की जाएगी। बताते चलें कि इसी ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा अनियमितता करने के कारण उनका वित्तीय अधिकार सीज़ कर दिया गया है तथा उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है lलाभार्थियों का कहना है कि उनको पूरी रकम मिली ही नहीं है पैसा प्रधान द्वारा गबन कर लिया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *