Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सीएचसी वजीरगंज मे ऑपरेशन के दौरान पीड़ित महिला के पेट से निकला 600 ग्राम का ट्यूमर

सीएचसी वजीरगंज मे ऑपरेशन के दौरान पीड़ित महिला के पेट से निकला 600 ग्राम का ट्यूमर

जिला ब्यूरो चीफ गोंडा,, अवध की आवाज दैनिक पेपर,,
गोण्डा। जैसा कि कथन है कि डॉक्टर ईश्वर का दूसरा रुप होता है इसका चरितार्थ सीएचसी वजीरगंज मे पेट दर्द से कराहती महिला के पेट से ऑपरेशन के दौरान पहली बार 600 ग्राम का ट्यूमर निकालकर डॉक्टरों ने उसे जीवन दान दिया है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें कि सीएचसी वजीरगंज मे ऑपरेशन की समुचित व्यवस्था पहले नही थी, मगर हाल फिलहाल में यहां ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ0 आशुतोष शुक्ला का कहना है कि बल्लीपुर लाला पुरवा निवासिनी कुल्फा देवी 42 वर्ष के पेट मे काफी दिनों से दर्द रहता था, जिसका अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला कि उसके पेट मे लगभग 600 ग्राम का ट्यूमर है। कुल्फा को वही की आशा बहू प्रेमलता लेकर अस्पताल आयी थी। महिला का दर्द देख अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (निश्चेतक) डॉ0 ए.पी सिंह ने ठान लिया कि महिला का ऑपरेशन शीघ्र करना जरूरी है, फिर क्या था उनके निर्देशन व देखरेख मे सीएचसी अधीक्षक आशुतोष शुक्ला के साथ ही सर्जन डॉ0 उदय प्रताप, महिला चिकित्साधिकारी डॉ0 भावना व स्टाफ नर्स नीता यादव व प्रीती सभी ने अपना सहयोग किया और लगभग आधे घंटे मे सफल ऑपरेशन करके 600 ग्राम का ट्यूमर निकाल कर महिला को जीवन दान दिया गया। डॉक्टरों की पूरी टीम को पीड़ित महिला के परिजनों ने आभार व्यक्त किया। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *