Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > शिक्षा क्षेत्र बभनजोत के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के भविष्य से कर रहे हैं अध्यापक गढ़ खिलवाड़

शिक्षा क्षेत्र बभनजोत के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के भविष्य से कर रहे हैं अध्यापक गढ़ खिलवाड़

गोण्डा से दीपक वर्मा की रिपोर्ट

शिक्षा क्षेत्र बभनजोत के अध्यापक कर रहे हैं बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

बभनजोत गोण्डा:- आज के समय मे योगी सरकार शिक्षा को लेकर लाखो वादे दावे करते हुए नही थकती।लेकिन सरकार तो केवल वादे ही कर सकती है निभाना तो उनके अधिकारियों को ही है जब अधिकारी हमेशा गयाब रहे तो भला कैसे मुख्यमंत्री जी का वादा सत्य होगा। कुछ इसी प्रकार का मामला शिक्षा क्षेत्र बभनजोत के अंर्तगत आने वाला प्राथमिक विद्यालय सब्बनजोत के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार तिवारी जी है। प्राथमिक विद्यालय सब्बनजोत के अध्यापक अपनी मनमानी से खुले आम बच्चों का भविष्य बिगाड़ रहे हैं तो वहीं खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा जी भी जानकर हमेशा की तरह अनजान बने रह जाते हैं। प्रधानाचार्य जी की उपस्थिति रजिस्टर में प्रतिदिन उपस्थिति तो रहते है लेकिन प्रधानाचार्य जी प्रतिदिन अनुपस्थित रहते हैं जिसकी शिकायत बार बार खंड शिक्षा अधिकारी बभनजोत से की जाती है । लेकिन अर्जुन प्रसाद वर्मा जी इस पर कोई कार्यवाही करना उचित नहीं समझते।विद्यालय के बच्चों ने बताया कि विद्यालय सुबह 8 बजे लगने का समय है और हम सभी बच्चे लगभग 8:15 तक विद्यालय में आ जाते हैं लेकिन किसी भी अध्यापक के विद्यालय में समय से न आने के कारण हम सभी बच्चों को बाहर प्रांगण में बैठ कर विद्यालय खुलने का इंतजार करना पड़ता है।। बच्चों ने कहा कि हमारा विद्यालय सुबह रसोइयां खोलती है और उसके लगभग 1 घंटे बाद हमारी मैडम जी विद्यालय में आती हैं जबकि प्रधानाचार्य जी कब आएं उनका कोई पता ठिकाना नही रहता। वहीं बच्चों ने बताया कि हम सभी को नियमानुसार मिडडेमील भी नही दिया जाता है। विद्यालय देरी से खुलने के विषय मे जब खंड शिक्षा अधिकारी बभनजोत से वार्तालाप किया गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे अत्याचार को हरकिस नही बरदास किया जाएगा। इस तरह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अध्यापकों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *