Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आवास सूची में नाम न होने से आक्रोशित महिलाओं ने ब्लाक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

आवास सूची में नाम न होने से आक्रोशित महिलाओं ने ब्लाक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा। आवास सूची में नाम न होने से आक्रोशित नौव्वागांव की आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने मुजेहना ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचकर सांकेतिक तौर पर प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की।साथ ही बीडीओ को शिकायती प्रार्थनापत्र देकर आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।बीडीओ की ओर से भरोसा दिलाया गया है। बुधवार को मुजेहना ब्लाक की ग्राम पंचायत नौव्वागाॅव की लगभग डेढ़ दर्जन महिलाओं ने ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचकर खंड विकास अधिकारी मुजेहना से मिलकर आवास आवन्टन में भेदभाव का आरोप लगाते हुए मांगपत्र देकर आवास दिलाए जाने की मांग की है।महिलाओं ने बताया कि हम लोगों के पास रहने के लिए आवास नहीं है।हम लोग पल्ली वह फूस की झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं।प्रदर्शन में चंद्रावती,मंजूदेवी,संतरा, कुसमदेवी,सावित्रीदेवी,नीतू,सुमन,सुशीलादेवी,शांतिदेवी,रूप प्रताप,पूनमदेवी,मायादेवी, सुंदरपति आदि महिलाएं शामिल रहीं।प्रधान नौव्वागांव सलाहुद्दीन ने बताया कि आवास आवंटन के चयन के लिए ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक से लिस्ट मांगी गई थी।उसमें इन लोगों का नाम सम्मिलित नहीं था।हालांकि इनके आवास आवंटन के लिए आपातकालीन बैठक बुलाई गई है।बुधवार को ग्राम पंचायत सचिवालय पर बैठक कर कार्यवाही की जाएगी।खंड विकास अधिकारी मुजेहना शेरबहादुर सिंह ने कहा कि जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *