Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > नियमों की अनदेखी कर मजार पर लगा मेला हजारों की उमडी भीड

नियमों की अनदेखी कर मजार पर लगा मेला हजारों की उमडी भीड

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। थाना क्षेत्र इटियाथोक के ग्राम पंचायत बस्ती स्थित मीरा सैयद शाह मजार पर नियमों की अनदेखी कर हजारों की संख्या मे पहुचें लोग कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां मौके पर पुलिस को भीड़ तितर-बितर करने में फूले हाथ पाव पूरा मामला बस्ती स्थित मीरा सैयद शाह मजार का है जहाँ मोहर्रम से पूर्व सतई मेले में आज हजारों की संख्या में मजार पर फातिया पढ़ने व चादर चढ़ाने के लिए पहुंचे देखते ही देखते इस कदर भीड़ उमडी कि मौके पर पुलिस को घंटों कडी मशक्कत के बाद भीड हटाने मे कामयाबी हासिल हुई ।उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा कोरोना महामारी के चलते भीड़भाड़ वाले सभी धार्मिक अनुष्ठानो पर सरकार ने पूर्व से ही प्रतिबंध लगा रखा है इसी क्रम में आगामी मुहर्रम त्योहार को लेकर इटियाथोक कोतवाली में मुस्लिम समुदाय के जिम्मेदारों को बुलाकर थाना प्रभारी ने पीस कमेटी की बैठक की थी जिसमें कोतवाल संजय कुमार दुबे ने सभी को बताया था कि इस बार मुहर्रम पर ना तो ताजिया रखी जायेगी और ना ही कोई जुलूस निकाला जायेगा।बावजूद यहां मीरा सैयद शाह मजार हजारों की संख्या में जुट कर लोगों ने उडाई नियमों की धज्जियां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *