Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > अशरफाबाद मसकनवां गांव में वनटंगिया गांवों को मिला राजस्व ग्राम का दर्जा

अशरफाबाद मसकनवां गांव में वनटंगिया गांवों को मिला राजस्व ग्राम का दर्जा

मोहम्मद मैनुद्दीन गोण्डा / मोहम्मद खालिद

गोण्डा :- अशरफाबाद गांव में वनटंगिया गांवों को राजस्व ग्राम का अधिकार देने के लिये आज आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी । उन्होने  बुनियादी सुविधाओं से वंचित 122 वनटंगिया परिवारों को बिजली , पानी , सड़क-शिक्षा, स्वास्थ्य ,आवास और कृषि योग्य भूमि जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करने के लिये करीब 246 परियोजनाओं का लोकार्पण किया l उन्होंने कहा कि प्रदेश में आठ लाख पचासी हजार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास , बयालीस लाख शौचालय , 36 लाख घरों को सौभाग्य योजना के अंतर्गत मुफ्त बिजली कनेक्शन और सैंतीस लाख लोगों को राशन कार्ड व पात्र गृहस्थी प्रमाण पत्र दिया गया l उन्होंने बताया कि प्रदेश के 1556 वंचित गांवों में कुल सत्ताइस गांवों को राजस्व गांव घोषित किया जा चुका है l उन्होंने जिले में स्थित भगवान घनश्याम की जन्मस्थली स्वामी नारायण छपिया मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित कर अयोध्या फैजाबाद से  अच्छे  सड़क मार्ग से जोड़ने  की घोषणा की l इसके अतिरिक्त वनटंगिया परिवारों की बेटियों को शिक्षित करने के लिये आश्रम पद्धति विद्यालय मनकापुर तहसील क्षेत्र में व गोंडा में मेडिकल कालेज घोषित किया l उन्होंने कहा बुटहनी, अशरफा बाद अमवा, मनीपुरग्रट और रामगढ़ समेत चारों गांवों को राजस्व ग्राम घोषित होने से 122 परिवारों को मुख्य धारा से जुड़कर बिजली , पानी , सड़क , शिक्षा , स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित होकर सरकारों की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा l उन्होंने जिला प्रसाशन को खुले मंच से कड़ी चेतावनी दी कि खाद्यान्न , खनन व अन्य अन्य माफियाओं पर नकेल कसे अन्यथा स्वयं दंड के लिये तैयार रहे l कांग्रेस , सपा और बसपा सरकारों को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि सत्तर वर्षो से गरीबों की उपेक्षा कर उन्हें सुविधाओं से वंचित रखने के जिम्मेदार तीनों दल है l मुख्यमंत्री ने गौरीशंकर चौहान के घर भोजन किया । मुख्यमंत्री ने  छपिया मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाय।जिले की चारो नदी, सरयू, टेढ़ी, मनवर, बिसुही का प्रवाह निर्मल कर पुर्नजीवित करने तथा एक महिला को ट्राइसाइकिल भी वितरित किया ।

जिले को खुले से शौच मुक्ति ।

मेडिकल कालेज की स्थापना ।

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना ।

सिद्धार्थ नगर गौराचौकी, मसकनवां कटरा मार्ग का चौड़ीकरण ।

छपिया मंदिर से अयोध्या व देवीपाटन को सड़को से जोड़ना।

नवाबगंज में जैतपुर माझा राठ मार्ग पर जरही नाला का पुल ।

कटरा भोगचंद टिकरी मार्ग का चौड़ीकरण ।

मनकापुर में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय  ।

आदि कार्यो की घोषणा किया इस अवसर पर गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैय्या ,सांसद कैसरगंज बृजभूषण सिंह,उपेंद्र तिवारी प्रभारी मंत्री ,रमापति शास्त्री मंत्री समाज कल्याण ,अजयप्रताप सिंह विधायक करनैलगंज,विनय कुमार द्विवेदी विधायक मेह नौन ,प्रतीक भूषण विधायक सदर गोण्डा ,प्रभात वर्मा विधायक गौरा ,वावन सिंह,विधायक कटरा ,प्रेम नरायन विधायक सहित प्रसासनिक अधिकारी कर्मचारी सहित कई हजार स्रोता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *