Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सीटू से संबद्ध संगठन एफ एम आर आई के आवाहन पर जिला अधिकारी गोंडा के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन

सीटू से संबद्ध संगठन एफ एम आर आई के आवाहन पर जिला अधिकारी गोंडा के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

गोंडा : – सीटू से संबंध संगठन उत्तर प्रदेश मेडिकल एवं सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसाे. इकाई गोंडा के सभी साथी अपने अखिल भारतीय संगठन एफ एम आर आई के आवाहन पर 10 सितंबर 2018 को हड़ताल कर रहे सभी साथियों ने नवीन मार्केट से जुलूस के रुप में कचहरी तक आए और जिला अधिकारी गोंडा के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया।  जिसमें मुख्य मांगे पेट्रोलियम उत्पादों के दाम कम किया जाए बढ़ती महंगाई पर रोक लगाया जाए श्रम कानूनों मैं बदलाव ना किया जाए तथा श्रम कानूनों को लागू कराया जाए न्यूनतम वेतन ₹18000 प्रतिमाह व काम घंटे आठ को लागू किया जाए।  फिक्स टर्म एंप्लॉयमेंट को समाप्त किया जाए दवाओं के दाम कम किए जाएं तथा दवाओं के ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाई जाए सभी सेल्स प्रमोशन इंपलाई के लिए सामाजिक सुरक्षा के साथ सूची एक्ट 1976 के सभी प्रावधानों का कढ़ाई से पहल कराया जाए उद्योगों में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए आदि मांगों का माग पत्र दिया गया।


ज्ञापन देने वालों में कौशलेंद्र पांडे राज्य सचिव महा पार्षद कामरेड सीताराम अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ,अश्वनी शुक्ला सचिव, विपिन तिवारी, सुरेंद्र सिंह, विवेक सिंह, विजय श्रीवास्तव, कौशलेंद्र शुक्ला ,आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *