Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आगामी त्यौहार के परिपेक्ष्य थाना परिसर में पीस मीटिंग का आयोजन।

आगामी त्यौहार के परिपेक्ष्य थाना परिसर में पीस मीटिंग का आयोजन।

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा । आगामी त्यौहार कजरी तीज, मोहर्रम व दुर्गा पूजा के परिपेक्ष्य थाना परिसर में पीस मीटिंग का आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी कृपाशंकर कनौजिया की अगुवाई में तमाम संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में त्यौहार की सकुशल सम्पन्न हेतु आवश्यक बाते बताई गई। शासन द्वारा प्राप्त आदेश के अनुसार रविवार को थाना कटरा बाजार परिसर में पीस मीटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जानकारी दी गई कि कोरोना महामारी के चलते इस बार मोहर्रम में ताजिया नही रखी जायेगी व नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा नही रखी जायेगी। लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी कृपाशंकर कनौजिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिकोण आगामी पड़ने वाले समस्त त्यौहार आस्थापूर्वक अपने घरों में मनाए। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह, निरीक्षक अपराध गोरखनाथ सरोज वरिष्ठ उपनिरीक्षक ब्रह्मानंद सिंह,उपनिरीक्षक बब्बन सिंह, उपनिरीक्षक वसी अहमद, इरशाद खान, असलम खान, निसार अहमद, मुख्तार, मसूद खां, ननके खां मसरूर खां, नबीउद्दीन खां, सिकंदर खान, रहमान खान, सईद खान,मसीदुल खान, सहित क्षेत्र के कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *