Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > संविधान दिवस के अवसर पर सोनबरसा में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम बच्चों ने चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

संविधान दिवस के अवसर पर सोनबरसा में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम बच्चों ने चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। शुक्रवार को कंपोजिट स्कूल सोनबरसा बक्सर आज्ञाराम मनकापुर में संविधान दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। बच्चों ने स्वयं द्वारा लिखे गए स्लोगन के होर्डिंग्स महापुरुषों के चित्रों को हाथों में लिए हुए संविधान दिवस संबंधी जागरूकता गीत व नारों के साथ लोगों को जागरूक कर रहे थे। इसके पहले बच्चों व उपस्थित अभिभावकों को संविधान की शपथ दिलाई गई। लोगों को संविधान की उद्देशिका व आवश्यकता के साथ ही साथ में बताया गया बाल अधिकार, मूल अधिकार, मूल कर्तव्य, आदि से परिचित कराया गया। इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने संविधान को तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले व अन्य महापुरुषों के चित्रों को बनाया साथ ही साथ संविधान के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए स्लोगन प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया और बच्चों ने चार्ट पेपर पर स्लोगन लिख करके उसे कार्डबोर्ड पर चिपकाया। बच्चों आलोक उपेंद्र सुशांत खुशनाज अंजलि मुनिया सौरव विनय सुषमा सलोनी काजल प्रिया निशा अंशिका मनीषा आरती यादव अमन संतोष सालिनी रियाज संतोष रवि प्रभात राजनंदनी नंदिनी स्नेहा संध्या रूबी केसमी आदि बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया राम अनुज शताब्दी वर्मा सुरेश कुमार देवेंद्र प्रताप अमर ज्योति शर्मा चित्रावती मौर्य पूनम यादव अनुराधा मिश्रा के साथ ही साथ ग्रामवासी महेश पाठक रविंद्र कुमार सरोज सावित्री देवी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *