Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0 राकेश सिंह के आदेश के क्रम में परिक्षेत्रीय जनपदों की पुलिस द्वारा वाँछित अभियुक्तों,गैर जमानती वारण्टियों,पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वाहनों की चेकिंग अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही की गयी|

पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0 राकेश सिंह के आदेश के क्रम में परिक्षेत्रीय जनपदों की पुलिस द्वारा वाँछित अभियुक्तों,गैर जमानती वारण्टियों,पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वाहनों की चेकिंग अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही की गयी|

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। 19-09-2020 की रात्रि परिक्षेत्रीय जनपदों में पुलिस द्वारा वाँछित अभियुक्तों, गैर जमानती वारंटियों एवं गिरफ्तारी हेतु शेष पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्द अभियान चलाया गया | जिसके फलस्वरुप अभियान के दौरान 84 वाँछित अभियुक्त,36 गैरजमानती वारण्टी एवं 02 पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे गये |
 डीआईजी डा0 राकेश सिंह के वाहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश पर परिक्षेत्र के जनपदों की पुलिस द्वारा इस सप्ताह में वाहन चेकिंग कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों,दो पहिया पर तीन सवारी, मास्क ना लगाने वालों,बिना सीट बेल्ट कार सवारों तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर 3079 वाहनों का चालान कर वाहन स्वामियों से कुल 4030650 रुपये शमन शुल्क राजस्व जमा कराया गया |  *पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम में* अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण,क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्द दिनाँक 19-09-2020 को अवैध जहरीली शराब पर नियन्त्रण हेतु परिक्षेत्रीय जनपदों में पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान 31 मुकदमों के 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 747 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी एवं 200 ली0 लहन नष्ट किया गया | डीआईजी डा0 राकेश सिहं द्वारा बताया गया कि ये अभियान समय-समय पर शासन के मंशा के अनुरुप निरन्तर चालाये जाते रहेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *