Home > अपराध समाचार > थाना जानकीपुरम के हाथ लगी बड़ी सफलता, एक किलो गांजे के साथ युवक की गिरफ्तारी-

थाना जानकीपुरम के हाथ लगी बड़ी सफलता, एक किलो गांजे के साथ युवक की गिरफ्तारी-

अली आबिद ज़ैदी

राजधानी लखनऊ | मादक पदार्थ बेचने वाला एक बड़ा गिरोह काफी समय से सक्रिय है। यह गिरोह लगातार गांजे की तस्करी कर रहा है जिससे हमारी युवा पिढ़ी बर्बाद हो रही है। इसी क्रम में लखनऊ एस०एस०पी कलानिधि नैथानी द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थों को बेचने वाले शातिर अपराधियों की धर पकड़ अभियान में थाना जानकीपुरम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकीपुरम विस्तार स्तिथि अब्दुल कलाम टेकनिकल यूनिवर्सिटी के पास से अंकित कुमार नाम के एक युवक को थाना जानकीपुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। अपराधी युवक मूल रूप से बिहार के गोपालगंज का निवासी हैं। गिरफ्तार युवक वर्तमान समय में थाना गाज़ीपुर क्षेत्र हरिहर नगर के सरस्वती हॉस्टल में रह रहा था। मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पे कार्यवाही करते हुए थाना जानकीपुरम पुलिस ने अंकित कुमार नाम युवक को एक किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी में स्थानीय थाना द्वारा धारा 8/20 के तहत एन०डी०पी०एस एक्ट पंजीकृत किया गया है। एस०एस०पी कलानिधि नैथानी के निर्देशनूसार पुलिस अधीक्षक नगर ट्रांस गोमती राजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी अलीगंज स्वंत्रत कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना जानकीपुरम मोहम्मद अशरफ के कुशल नेतृत्व में जानकीपुरम पुलिस उपनिरीक्षक फ़िरोज़ अहमद , हेड कांस्टेबल अवधेश गिरी व कांस्टेबल मानवेन्द्र गुर्जर, दलबीर सिंह , गीतम सिंह द्वारा इस मादक पदार्थ बेचने वाले अपराधियों के विरूद्ध अभियान में सफलतापूर्वक गिरफ्तारी की गयी।
जानकीपुरम पुलिस निरंतर क्राइम कंट्रोल की दिशा में काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *