Home > स्थानीय समाचार > 56 इंच का सीमा कुपोषण का शिकार हो चुका है : कांग्रेस

56 इंच का सीमा कुपोषण का शिकार हो चुका है : कांग्रेस

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए आतंकी हमले में शहीद सैनिकों के प्रति भारत सरकार के प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के बयान पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकान्त ने शुक्रवार को कहा कि यह बयान कि निन्दनीय है, कायराना है, यह एक स्वयं कायराना बयान है। कृष्णकान्त पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र सरकार पूरी तरह से सीमा की सुरक्षा करने में विफल साबित होती जा रही है। पिछले तीन वर्षों में हजारों की संख्या में हुए आतंकी हमलों में हजारों सैनिक वीरगति को प्राप्त कर चुके हैं लेकिन केन्द्र की एनडीए सरकार द्वारा शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी, निन्दनीय है, आदि मात्र बयानबाजी तक ही सीमित है।
पाण्डेय ने कहा कि एक तरफ जहां लोकसभा के आम चुनाव में प्रधानमंत्री ने देश की सीमाओं की सुरक्षा और सैनिकों का आत्मबल बढ़ाने के लिए अपनी चुनावी सभाओं में जो भाषण दिये थे आज ठीक उसके विपरीत आचरण केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किया जा रहा है। एक तरफ सैनिक सीमाओं पर शहीद हो रहे हैं, कश्मीर में सैनिकों को अपमानित किया जा रहा है दूसरी तरफ प्रधानमंत्री सहित पूरी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ऐसा लगता है कि छप्पन इंच का सीना आज कुपोषण का शिकार हो चुका है।
पाण्डेय ने कहा कि विगत तीन वर्षों में जिस प्रकार लगभग 1200 सैनिक नक्सली हमलों में शहीद हो चुके हैं। नक्सली हमले केा रोकने में हमेशा छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार विफल साबित हो रही है जिसका परिणाम यह है कि आये दिन नक्सली हमलों में सैनिकों की दुःखद हत्याएं हो रही हैं और केन्द्र की भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इसे रोक पाने में अक्षम साबित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *