Home > अपराध समाचार > प्राथमिक विद्यालय का खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण

प्राथमिक विद्यालय का खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण

मोहम्मद खालिद
खोडारे गोंडा :खंड शिक्षा अधिकारी बभनजोत ने सोमवार को आधा दर्जन से ज्यादा विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया । जिसमें कई अध्यापक अनुपस्थित मिले । जबकि कई विद्यालयों की दशा वा स्तर ठीक-ठाक नही मिले । निरीक्षण के क्रम में 9:00 बज कर 30 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय सब्बनजोत का निरीक्षण किया।  जिसमें इंचार्ज प्रधानाध्यापक वीरेंद्र तिवारी अनुपस्थित मिले । परंतु वह लगभग 10:00 बजे विद्यालय में उपस्थित । हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए।  उनको विद्यालय में समय पहुंचने की हिदायत दी । इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय इटावा खुर्द में प्रधानाध्यापकक अकबाल अहमद सहायक अध्यापक हस्सान जफर बिना कोई सूचना के अनुपस्थित मिले । विद्यालय की दशा ठीक-ठाक नहीं थी । प्राथमिक विद्यालय खरही भारी में शिक्षामित्र कुंती देवी प्राथमिक विद्यालय घनश्यामपुर ग्रांट प्रधानाध्यापक प्रताप भानु, सहायक अध्यापक हरिश्चन्द्र अनुपस्थित मिले खंड शिक्षा अधिकारी बभनजोतअर्जुन प्रसाद वर्मा ने बताया । विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए अध्यापकों को कड़े निर्देश दिए हैं । जबकि अनुपस्थित मिले अध्यापकों के संबंध में निरीक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित  की जा रही है जिससे उक्त अध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *