Home > पूर्वी उ०प्र० > दसवीं मोहर्रम के अवसर पर मंच पर गंगा जमुनी तहज़ीब, धार्मिक और राजनीतिक सौहार्द का खूबसूरत मंज़र

दसवीं मोहर्रम के अवसर पर मंच पर गंगा जमुनी तहज़ीब, धार्मिक और राजनीतिक सौहार्द का खूबसूरत मंज़र

इकबाल खान


बलरामपुर ।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मोहर्रम के दसवीं तारीख पर शहर व देहात के विभिन्न चबूतरो से ताजिया व जुल्फिकार अपने परंपरागत मार्गो से होते हुए शहर के वीर विनय चौराहे पर एकत्रित हुआ जहाँ दसवीं मोहर्रम के अवसर पर शाहरुख पठान नें पुरुस्कार वितरित कर अकीदतमंदों की हौसला अफ़ज़ाई की। अथितियों, प्रशासन तथा पत्रकारों का भी स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया। लोगों नें शाहरुख़ पठान की सेवाभाव की खूब प्रशंसा की।
इस अवसर पर शारुख पठान नें पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं अपनें मरहूम वालिद ए मोहतरम ” हारून पठान ” की रवायत को क़ायम रखते हुए हर वर्ष दसवीं मोहर्रम को पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम पूरी श्रद्धा के साथ करता हुँ। मैंनें कभी राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कर के पुरुस्कार वितरण नहीं किया बल्कि अपनें वालिद मरहूम की यादों को ज़िंदा रखने के लिए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देंनें के लिए तथा शहीदाने कर्बला से सच्ची अक़ीदत के साथ ताज़िया दारों, अलमदारों और ज़ुल्फ़िक़ार तथा नक़्श बनाने वालों को पुरस्कृत कर के उनकी हौसला अफ़ज़ाई की है। आख़िर में शाहरुख पठान नें अपनें वालिद मरहूम के लिए दुवाए मग़फ़िरत करते हुए कहा कि अल्लाह मेरी इस ख़िदमत को क़ुबूल कर ले बस यही दुआ है।
बता दें कि शाहरुख पठान के द्वारा आयोजित पुरुस्कार वितरण और सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्रावस्ती राम शिरूमणि वर्मा, पूर्व मंत्री डॉक्टर शिव प्रताप यादव, सपा नेता राकेश यादव, राजेन्द्र चौधरी, पूर्व चेयरमैन क़ासिम अली, नगर पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि शाबान अली के अलावा एडीएम, एएसपी आदि मौजूद रहे। शाहरुख़ पठान नें अथितियों का जहाँ साफा पहना कर भव्य स्वागत किया वहीं स्मृति चिन्ह भी भेंट किया इसके अलावा ताज़ियादारों, अकमदारों, ज़ुल्फ़िक़ार तथा नक़्श बनाने वालों का स्वागत कर उन्हें निशाने यादगार भी दिया।शाबान अली नें आयोजक मण्डली मुख्य रूप से शारुख पठान का शुक्रिया अदा किया और दसवीं मोहर्रम सकुशल सम्पन्न होनें पर प्रशासन को धन्यवाद दिया।वही आज़ाद रिक्शा कम्पनी की ओर से भी पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *