Home > अपराध समाचार > शव ट्रैक्टर ट्रॉली से लाद कर पावर हाउस के सामने रोड पर रख कर किया रोड जाम

शव ट्रैक्टर ट्रॉली से लाद कर पावर हाउस के सामने रोड पर रख कर किया रोड जाम

महमूदाबाद जनपद सीतापुर । महमूदाबाद पावर हाउस में करीब 15 दिन पूर्व इंसुलेटर की फाल्ट लाइन दुरूस्त करते समय कंरट लगने से गंभीर रूप से घायल हुए संविदा लाइन मैन की बुधवार सुबह तड़के इलाज के दौरान लखनऊ के सेंट मेरी अस्पताल में मौत हो गई । मौत से गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों ने सुबह करीब 9 बजे शव ट्रैक्टर ट्रॉली से लाद कर पावर हाउस के सामने रोड पर रख कर रोड जाम कर दिया ।परिजनों वा ग्रामीणों ने दोषियो के खिलाफ कार्रवाई करने एवं मुआवजा वा परिवार के सदस्य को नौकरी आदि मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाल गोपाल नारायण सिंह भारी पुलिस बल के साथ पावर हाउस पहुंच कर किसी तरह मामले को शांत करने की कोशिश की । पर परिजन अपनी मांगों को लेकर अडे रहे ।कुछ देर बाद उपजिलाधिकारी अमित भट्ट मौके पर पहुंचे और मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी ने हर संभव मदद वा दोषियो के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा तत्काल प्रभाव से परिजनों को एक लाख रुपये का चेक एसडीओ पावर हाउस को निर्देशित किया तथा पांच लाख रुपये का बीमा शीघ्र दिलवाने का भरोसा दिलाया ।आपको बताते चलें कि दिनांक 1 अप्रैल को बीस सालों से संविदा विधुत लाइनमैन के पद पर कार्यरत छगुआपुर निवासी भारत पुत्र रामदयाल सुबह करीब आठ बजे कंरट लगने से भारत खंभे से नीचे गिर गया था। गंभीर रूप से घायल भारत को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने के कारण ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया था । ट्रामा के बाद परिजनों ने सेंट मैरी अस्पताल में भर्ती कराया। आखिरकार 15 दिनों के बाद उसकी मौत हो गई । भारत के परिवार मे पिता मां, पत्नी के अलावा एक पुत्री वा दो पुत्र हैं  । परिवार की पूरी जिम्मेदारी भारत पर ही थी । पर भगवान् को शायद कुछ ओर ही मंजूर था पुलिस ने शव को पंचनामा कर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दी है।

रिपोर्टर- सईद अहमद महमूदाबाद सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *