Home > अवध क्षेत्र > स्व. ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी. कालेज प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थल पहुॅचें सामान्य प्रेक्षक मिथलेश कुमार

स्व. ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी. कालेज प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थल पहुॅचें सामान्य प्रेक्षक मिथलेश कुमार

नंदकुमार कश्यप ब्यूरो बहराइच

बहराइच । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्व. ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच के विभिन्न कक्षों में आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन की प्रथम पाली में आयोजित पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम के प्रशिक्षण सत्र का सामान्य प्रेक्षक मिथलेश कुमार ने निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन की प्रथम पाली के लिए कोड संख्या 2501 से 3750 तक एवं द्वितीय पाली में कोड संख्या 3751 से 5000 तक के मतदान कार्मिकों को आमंत्रित किया गया है। प्रेक्षक श्री कुमार ने केडीसी में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान व अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर प्रशिक्षण कार्य का जायज़ा लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए प्रेक्षक मिथलेश कुमार ने पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम का आहवान्ह किया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर पूरी तरह से दक्ष हो लें। ताकि मतदान कक्ष के अन्दर ईवीएम के संचालन को लेकर आपकों किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़़ें। श्री कुमार ने यह भी कहा कि यदि किसी मतदान अधिकारी को कोई बात समझ में नहीं आ रही है किसी प्रकार का संकोच न करें बल्कि बार-बार उसके बारे में विशेषज्ञों से पूछें। सभी कार्मिक प्रशिक्षण कक्ष को छोड़ने से पूर्व मन की सभी जिज्ञासाओं का समाधान मास्टर ट्रेनर्स से ज़रूर हासिल कर लें। इस अवसर पर प्रेक्षक श्री कुमार ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान से प्रशिक्षण कार्य के लिए की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 से 18 अप्रैल 2019 तक सम्पन्न कराये जा रहे पीठासीन व मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुल 7088 कार्मिकों को आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 02 सत्रों मंें आयोजित किया जा रहा है। सीडीओ श्री चैहान ने बताया कि 95 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है तथा 80 अनुदेशकों के माध्यम से मतदान कार्मिकों की उपस्थिति ली जा रही है। प्रशिक्षण की सम्पूर्ण प्रक्रिया के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। श्री चैहान ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार कड़ा संज्ञान ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम दिन अनुपस्थित रहने वाले 07 मतदान कार्मिकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। श्री चैहान ने बताया कि सभी मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण के समय पोस्टल बैलेट की सुविधा अनुमन्य करायी जायेगी। इसके लिए सभी कार्मिकों को निर्देश दिये गये हंै कि नियुक्ति पत्र के साथ पोस्टल बैलेट की सुविधा के लिए उपलब्ध कराये जा रहे प्रपत्र 12 एवं 12क को भरकर द्वितीय प्रशिक्षण में अपने साथ लायेंगे तथा संलग्न किये जा रहे पहचान-पत्र के प्रपत्र पर फोटो चस्पा कर उसे कार्यालय अध्यक्ष से प्रमाणित कराकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रेक्षक के निरीक्षण के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी आर.एम.ओ. विपिन कुमार, ईओ नगर पालिका पवन कुमार, सहायक अभियन्ता डीआरडीए आफताब हसन व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मास्टर ट्रेनर्स व मतदान कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *