Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई राजस्व कार्य समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई राजस्व कार्य समीक्षा बैठक

बहराइच । बृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व कार्यां की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वयं राजस्व विभाग की वेबसाइट का अनुश्रवण कर राजस्व वसूली की समीक्षा करते रहें तथा अमीनों के माध्यम से यह भी सुनिश्चित कराया जाय कि शत-प्रतिशत आर.सी. भी वेबसाइट पर अपलोड की जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वाणिज्य कर विभाग से सम्बन्धित राजस्व वसूली की समीक्षा विशेष रूप से करते रहें। समीक्षा के दौरान स्टाम्प से सम्बन्धित आर.सी. की वसूली मानक से कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि मानक के अनुसार वसूली सुनिश्चित करने हेतु अमीनों को जिम्मेदार बनायें और उनके कार्यों की समीक्षा भी करें। समीक्षा के दौरान यदि किसी अमीन का कार्य संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जाय। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि बैंक से सम्बन्धित आर.सी. का मिलान बैंक के अभिलेखों से कर लिया जाय। विद्युत विभाग की वसूली का कार्य संतोषजनक पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे और बेहतर करने को कहा। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को यह भी निर्देश दिया कि तहसील क्षेत्रान्तर्गत विद्युत चोरी से सम्बन्धित मामलों में कड़ी कार्रवाई भी करायें।राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान पाया गया कि मण्डी समिति द्वारा राजस्व वसूली में अच्छा कार्य किया गया है जबकि परिवहन व खनन विभाग की वसूली मानक से कम है। जिलाधिकारी ने परिवहन व खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रवर्तन कार्य में तेज़ी लाकर वसूली को मानक के अनुसार लायें। नगर निकायों को निर्देश दिया गया कि उप जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वाटर टैक्स, पार्किंग कर, विज्ञापन कर तथा अन्य कामर्शियल चीज़ों पर टैक्स वसूली को बढ़ायें। जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों को यह भी निर्देश दिया कि आवास, मत्स्य पालन एवं वृक्षारोपण पट्टा आंवटन कार्य, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से पात्र अभ्यर्थियों को लाभान्वित कराये जाने के साथ-साथ चकमार्गों को अवैध कब्ज़ों से मुक्त कराया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारीगण, अन्य विभागीय अधिकारी व कलेक्ट्रेट के पटल सहायक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *