Home > अपराध समाचार > खोडारे थाना पर कार्यवाही न होने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है

खोडारे थाना पर कार्यवाही न होने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है

मोहम्मद खालिद

खोड़ारे गोण्डा I :पीड़ित महेश कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0श्री राम प्रताप पाण्डेय निवासी चटकनवा थाना खोडारे ने पुलिस अधीक्षक गोंडा को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को मुकदमा अपराध संख्या 276/20 अंतर्गत धारा थाना खोडारे में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया था I लेकिन स्थानीय थाने की पुलिस जिसमे एस एच ओ प्रमोद सिंह विपक्षी गण से दो लाख रुपया लेकर मामले को रफा दफा करने में तुले है I तथा प्राथी व उसके परिजन पर सुलह न करने पर तमाम फर्जी मुकदमे में फसाने व बर्बाद करने की धमकी दे रहे है और प्रार्थी द्वारा दायर कराए गए एफ आई आर के बावत कोई कार्यवाही नही होने देना चाहते है। और मुकदमे में फ़ाइनल रिपोर्ट लगवाना चाहते है I इससे अभियुक्त गण का हौसला बुलन्द हो रहा है और पुनः कोई अनहोनी घटना कर सकते है जिसके लिए अभियुक्त की गिरफ्तारी आवश्यक है I प्राथी गॉव में कमजोर तथा कम परिवार का व्यक्ति है जिसे अभियुक्त दबंग व पैसे के बल पर बर्बाद करने की धमकी दे रहे है । इस बावत ज़ब प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे प्रमोद सिँह ने दूरभाष परजानकारी लेने पर बताये की अभी मुकदमा का बिवेचना चल रहा है I विवेचना पूर्ण होने के उपरांत उचित कार्यवाही किया जाएगा हमारे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *