Home > अवध क्षेत्र > पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार द्वारा मंगलवार को 6 इंस्पेक्टरों व 9 दारोगाओं के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार द्वारा मंगलवार को 6 इंस्पेक्टरों व 9 दारोगाओं के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

बृजेश पांडेय
सिद्धार्थनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार द्वारा मंगलवार को 6 इंस्पेक्टरों व 9 दारोगाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। इनमें चार को लाइन हाजिर किया गया है, तो कई के रोब दाब में कटौती कर उन्हें महत्वहीन थाना दिया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्रों में किये गये बदलाव में निरीक्षक गोपाल स्वरूप बाजपेयी को प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ से थाना प्रभारी उस्का बाजार की तैनाती देकर तरक्की की गई है, तो रविन्द्र कुमार शोहरतगढ़ थाना इंचार्ज को कम महत्व के थाना जोगिया का इंचार्ज बनाया गया है। इसी तरह अजय कुमार सिंह प्रभारी डीसीआरबी को तरक्की देकर थाना प्रभारी कपिलवस्तु बनाया गया है तो मिश्रौलिया के थानाध्यक्ष अखिलानंद उपाध्याय को थाना प्रभारी चिल्हिंया की कमान दी गई है। इसी क्रम में सलीमुज्जफर खां को पुलिस लाइन से प्रभारी अपराध शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। बसंत लाल प्रभारी निरीक्षक कपिलवस्तु कोतवाली को वाचक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा शमशेर बहादुर सिंह थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर से थानाध्यक्ष शोहरतगढ़, संतोष कुमार सरोज थानाध्यक्ष चिल्हिंया से थानाध्यक्ष मिश्रौलिया, अंजनी कुमार राय थानाध्यक्ष उस्का बाजार से चौकी इंचार्ज कठेला, राजेश दुबे थाना त्रिलोकपुर से चौकी प्रभारी हरिवंशपुर, हरेन्द्रनाथ राय पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जिगना, अरविन्द कुमार मिश्रा थाना चिल्हिंया से चौकी प्रभारी जेल, शिवकुमार यादव चौकी प्रभारी हरिवंशपुर से पुलिस लाइन, हौंसिला प्रसाद चौकी प्रभारी कठेला से पुलिस लाइन, रामेश्वर यादव चौकी प्रभारी जिगना से पुलिस लाइन भेजे गये हैं।
Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *