Home > अपराध समाचार > रिश्वतखोरों के विरुद्ध होगी कठोर कार्यवाही-एस.डी.एम.

रिश्वतखोरों के विरुद्ध होगी कठोर कार्यवाही-एस.डी.एम.

रिश्वत लेते व मांगते हुए राजस्व कर्मी का वीडियो वायरल

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा। सवा साल पहले अनिय मितता के आरोप में निलंबित हुए लेखपाल बहाल तो हुआ। परंतु उसके कार्यशैली में बदलाव न आने के चलते पुनः उसके द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। तहसील करनैलगंज अन्तर्गत ग्राम अहियाचेत के लेखपाल अज्ञाराम यादव जो पूर्व में ग्राम कोटिया मदारा क्षेत्र के लेखपाल रहे जिनके विरुद्ध दुबहा बाजार में वरासत करने के नाम मृतक खातेदार के वारिसान से रिश्वत लेने व ग्राम धरमपुर में सेक्टर रोड पर अवैध कब्जा कराने तथा ग्राम समाज की भूमि पर लगे पेड़ों को अवैध रूप से कटवाने का प्रयास करने के आरोपों को संज्ञान लेते हुए उप जिला अधिकारी ज्ञानचन्द्र गुप्ता द्वारा कार्यालय पत्रांक सं.-1252 दिनांकित 22 अक्टूबर 2019 को निलंबित कर तहसील के भूलेख कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया था। बहाली के बाद भी चर्चित लेखपाल को ग्राम अहियाचेत का कार्यभार सौंपे जाने के बाद भयमुक्त हो चुके लेखपाल द्वारा पूर्व प्रधान से मांग किए जा रहे व लिए गए रिश्वत का वीडियो वायरल हो रहा है। मामले की पुष्टि करने पर पूर्व प्रधान हनीफ ने बताया कि लेखपाल द्वारा वर्तमान प्रधान से सांठ-गांठ कर वोटर लिस्ट में बाहरी व्यक्तियों का नाम अंकित कर लिया गया है जिसकी जानकारी होने के बाद कई बार लेखपाल से जाकर मिला कि वोटर लिस्ट से बाहरी लोगों का नाम हटा दीजिए। परंतु उनके द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहा अंत में उन्होंने दस हजार रुपए की मांग किया। वोटर लिस्ट में संशोधन कराने हेतु कुछ रुपए का इंतजाम कर लेखपाल को दिया । परंतु उनके द्वारा अतिरिक्त रुपए की मांग किया गया जो पूरी न होने पर उनके द्वारा वोटर लिस्ट में सुधार नही किया गया। दूरभाष द्वारा मामले की पुष्टि करने पर लेखपाल अज्ञाराम यादव ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में नही है। उप जिला अधिकारी ज्ञानचन्द्र गुप्ता ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में नही था वायरल वीडियो मिलते ही कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *