Home > अन्तर्राष्ट्रीय समाचार > सेन्ट थॉमस स्कूल मनकापुर गोण्डा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

सेन्ट थॉमस स्कूल मनकापुर गोण्डा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।


मनकापुर गोण्डा |सेन्ट थॉमस स्कूल मनकापुर गोण्डा में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। उप प्रबंधक व फार्मासिस्ट फाउंडेशन ज़िला अध्यक्ष डा. नौशाद खान व व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष इकरार खान ‘लड्डन’ ने राष्ट्रीय ध्वज को फ़हराया और शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद छात्रों ने मां सरस्वती की पूजा की। स्कूल के प्रधानाचार्य डी. के. शुक्ला ने बताया कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने ग्रुप सॉन्ग ‘ए मेरे वतन के लोगों प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा ‘स्वतंत्रता कैसे प्राप्त हुई विषय पर स्पीच भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर बच्चों ने ‘वंदे मातरम् का सुंदर प्रस्तुतिकरण करते हुए सबका मन मोह लिया। स्कूल की चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि हमें स्वतंत्रता का मूल्य समझना चाहिए और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए। डा. नौशाद खान ने बताया कि प्रोग्राम से छात्रों में देश प्रेम की भावना उत्पन्न होती है। इस मौके पर अध्यापक
लियाकत खाँन,अज़ीज़ खाँन , महमूदुल हसन, अरमान खाँन, अनूप साहू, प्रियांशु, महज़बीं खाँन, मुबशशरा लियाकत, गीता, स्नेहा गुप्ता, उज़्मा, प्रिया , अंशिका, रिंकी, ममता श्रीवास्तव, शबनम, अतीक खान, रहमत खान ,आदि अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *